5 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक काफी महत्वपूर्ण है। इस बैठक में गाजियाबाद शहर के विकास, संपत्तियों की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करने सहित कई अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा नया गाजियाबाद के रूप में लोगों को एक हाईटेक स्मार्ट शहर का तोहफा दिया जाएगा। बोर्ड बैठक में नया गाजियाबाद शहर बसाने से संबंधित प्रस्ताव रखा जाएगा। यह प्रस्ताव काफी महत्वपूर्ण है और यदि सब कुछ योजनानुसार रहा तो गाजियाबाद के विकास की राह में यह प्रस्ताव मील का पत्थर साबित होगा। उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए के अधिकारी बैठक के प्रस्तावों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
विजय मिश्रा (उदय भूमि)
गाजियाबाद। जीडीए की आगामी बोर्ड बैठक 5 अगस्त को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मेरठ में होगी। पहले यह बैठक 3 अगस्त को होना था, लेकिन उस दिन एक अन्य जरूरी बैठक होने की वजह से अब बैठक आगामी सोमवार को होगी। 5 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक काफी महत्वपूर्ण है। इस बैठक में गाजियाबाद शहर के विकास, संपत्तियों की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करने सहित कई अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा नया गाजियाबाद के रूप में लोगों को एक हाईटेक स्मार्ट शहर का तोहफा दिया जाएगा। बोर्ड बैठक में नया गाजियाबाद शहर बसाने से संबंधित प्रस्ताव रखा जाएगा। यह प्रस्ताव काफी महत्वपूर्ण है और यदि सब कुछ योजनानुसार रहा तो गाजियाबाद के विकास की राह में यह प्रस्ताव मील का पत्थर साबित होगा। उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए के अधिकारी बैठक के प्रस्तावों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
विदित हो कि 3 अगस्त को जीडीए की 165वीं बोर्ड प्रस्तावित की गई थी। 3 अगस्त को राजस्व परिषद के चेयरमैन की बैठक भी होनी है। ऐसे में अब जीडीए बोर्ड बैठक की तारीख को बदल कर 5 अगस्त कर दिया गया है। मेरठ मंडल की मंडलायुक्त एवं जीडीए चेयरमैन सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार मेरठ में बोर्ड बैठक प्रस्तावित की गई हैं। लंबे इंतजार के बाद जीडीए की 165वीं बोर्ड बैठक मंडलायुक्त सभागार में आगामी 5 अगस्त सोमवार को दोपहर 12 बजे से बोर्ड बैठक होगी। बोर्ड बैठक में करीब 15 प्रस्ताव रखे जाएंगे। इनमें सबसे अहम प्रस्ताव नया गाजियाबाद शहर बसाने से संबंधित प्रस्ताव है। इसके अलावा मास्टर प्लान-2031 का संशोधित ड्राफ्ट, वित्तीय वर्ष-2024-25 मार्च तक जीडीए संपत्तियों के सेक्टर रेट फ्रीज करने से संबंधी प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में इंदिरापुरम विस्तार योजना में विकसित किए जाने वाले भूखंडों को लेकर भी एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा जाएगा। जीडीए में आधे से भी अधिक पद रिक्त पड़े हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। जीडीए के विभिन्न अनुभाग में विकास कार्यों को गति देने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों को विभिन्न पदों पर मानदेय के आधार पर रखने से संबंधित प्रस्ताव भी बोर्ड के सम्मुख रखा जाएगा। जीडीए में वर्तमान में रिक्त पड़े 00 पदों में से करीब तीन दर्जन अति जरूरी पदों पर मानदेय के आधार पर नियुक्त की जाएगी। जिन पदों पर नियुक्ति की जाएगी इनमें अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सिविल, विद्युत के अलावा लेखाकार, उद्यान निरीक्षक, अमीन आदि शामिल हैं।
इंदिरापुरम विस्तार में आवासीय भूखंड की है योजना
जीडीए की इंदिरापुरम विस्तार योजना में लगभग 30,359 वर्ग मीटर भूमि पर ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या-6,7 व 8 के लिए नियोजित की गई थी। इन भूखंडों को बेचने के लिए कई बार नीलामी में रखा गया लेकिन इसकी बिक्री नहीं हो सकी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि अपर सचिव की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी द्वारा ग्रुप हाउसिंग भूखंड को एकल आवासीय भूखंड में परिवर्तित किया जाना प्रस्तावित किया गया। नियोजन अनुभाग द्वारा ग्रुप हाउसिंग भूखंड को एकल आवासीय भूखंड में नियोजित करते हुए लगभग 116 आवासीय एवं 4 व्यावसायिक भूखंडों का नियोजन किया गया। इंदिरापुरम योजना में लगभग सभी एकल भूखंडों का विक्रय हो चुका हैं। ऐसे में एकल आवासीय भूखंडों की मांग अत्यधिक है। इन भूखंडों की बिक्री से जीडीए को लगभग 350 से 400 करोड़ रुपए की आमदनी होगी। जीडीए बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को भी रखा जाएगा।