श्याम पार्क एक्सटेंशन में अवैध फ्लैट की छत व 12 दुकानों पर जीडीए का चला हथौड़ा

ग्रीन बैल्ट एवं पार्किंग की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी अवैध दुकानें

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को  जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं जीडीए सचिव बृजेश कुमार के निर्देश पर साहिबाबाद क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन में ग्रीन बैल्ट एवं पार्किंग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई अवैध करीब 12 दुकानों एवं अवैध फ्लैट की छत को हथौड़ा एवं कटर के जरिए बुलडोजर चलाकर प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन की अगुआई में सहायक अभियंता राजीव खुराना, अवर अभियंता अजय सिंघल, आसिफ हुसैन एवं जीडीए पुलिस और साहिबाबाद थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि साहिबाबाद क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन में भूखंड संख्या-डी-60 पर धर्मपाल सिंह द्वारा अवैध फ्लैट का निर्माण किया गया था। इसके साथ ही ग्रीन बैल्ट एवं पार्किंग की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से करीब 12 दुकानों का निर्माण कर लिया गया। दुकानों को बुलडोजर चलाकर पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया। जबकि दुकानों की छत एवं फ्लैट की छत को हथौड़ा चलवाकर एवं कटर के जरिए सरिए आदि को काटकर ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वाले ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने उसे वहां से खदेड़ दिया। चेतावनी दी गई कि दोबारा से निर्माण किया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।