जीडीए का प्रॉपर्टी मेला आज और कल, उठाएं लाभ

गाजियाबाद। नवरात्रि पर्व में रिक्त संपत्तियों की बिक्री के लिए जीडीए ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार और बुधवार को 2 दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। इसके तहत पहले आओ-पहले पाओ योजना के के जरिए 1968 फ्लैट बिक्री के लिए रखे जाएंगे। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर मंगलवार से हिंदी भवन लोहिया नगर 2 दिवसीय प्रॉपर्टी मेला शुरू होगा। इस दौरान पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत नीलामी में रखे जाने वाले इन फ्लैट को खरीदने के लिए मौके पर बैंक से ऋण की व्यवस्था भी कराई जाएगी। जीडीए के अपर सचिव एवं संपत्ति प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत जीडीए की मधुबन-बापूधाम में टू बीएचके-93 फ्लैट,106,तीन बीएचके-48,52,स्टडी 46 और 6 फ्लैट पाकेट एफ में 236 फ्लैट, मिनी एमआईजी-25,27,एलआईजी-49 फ्लैट,वैशाली में एमआईजी-26 फ्लैट,वैशाली के मंदाकिनी,अलकनंदा अपार्टमेंट में एमआईजी-26 फ्लैट,कोयल एंक्लेव योजना में वन बीएचके-26 और टू बीएचके-340,वन बीएचके-123 फ्लैट,इंद्रप्रस्थ योजना में टूबीएचके 199 और टाइप टू-113 फ्लैट, स्टडी-18 फ्लैट, चंद्रशिला अपार्टमेेंट में टूबीएचके 3 बॉलकॉनी-13,4 बालकॉनी-20 फ्लैट, संजयपुरी मोदीनगर योजना में ईडब्ल्यूएस-70 फ्लैट समेत करीब 1968 फ्लैट को पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत बेचने के लिए रखे जाएंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर से नीलामी का आयोजन किया जाएगा।

मधुबन-बापूधाम में बहुमंजिला फ्लैट के लिए 2.50 लाख रुपए पार्किँग शुल्क कीमत के अतिरिक्त देना होगा। इन सभी योजनाओं में खाली फ्लैट बेचे जाएंगे। इन फ्लैट की बिक्री नहीं होने के चलते अब नीलामी में बेचनेे के लिए इन्हें रखा जाएगा। इनमें से अधिकांश फ्लैट अभी तक बिके नहीं है या खरीदारों ने अपना पैसा वापस ले लिया है।हिंदी भवन में नीलामी के जरिए इन फ्लैट को बेचने के लिए दो दिवसीय मेला 12 एवं 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जीडीए के अपर सचिव एवं संपत्ति प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न बैंक प्रबंधकों के साथ अधिकारियों की बैठक हुई है। इसमें मधुबन-बापूधाम,कोयल एंक्लेव, इंद्रप्रस्थ एंक्लेव व चंद्रशिला अपार्टमेंट के बचे फ्लैट को बेचने के लिए लगने वाले मेले में बैंक प्रबंधकों की ओर से लोन मेले में भाग लेने के लिए सहमति जताई है। इसमें जीडीए की सिर्फ पहले आओ,पहले आओ की योजना के तहत फ्लैट बेचे जाएंगे। इन फ्लैट को बेचने पर जीडीए की आय में वृद्धि होगी।लोगों को मौके पर ही बैंक से लोन लेने की सुविधा भी मुहैया कराया जाएगा। लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति इन स्टॉल पर लोन की सुविधां व अन्य जानकारी ले सकते हैं। साथ ही लोन लेने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।