गाजियाबाद फिर हुआ बदनाम, Pollution में नंबर-1 गाजियाबाद, जान ले लेगी जहरीली हवा

Pollution देश-दुनिया में इस वक्त प्रदूषण सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है। गाजियाबाद की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है। प्रदूषण ( Pollution ) का स्तर निरंतर नए रिकॉर्ड कायम करता दिखाई दे रहा है। शनिवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 470 तक पहुंचने से नागरिकों पर प्रदूषण की मार पड़ी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में रविवार को भी गाजियाबाद शहर में प्रदूषण ( Pollution ) की स्थिति पर गंभीर चिंता जाहिर की है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में चीन के झिंजियांग प्रांत के होटन शहर नंबर-1 है। इसके बाद यूपी का गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है। 

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद की आबोहवा में सुधार नहीं हो पाया है। दीपावली पर्व के बाद से गाजियाबाद की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है। प्रदूषण ( Pollution ) का स्तर निरंतर नए रिकॉर्ड कायम करता दिखाई दे रहा है। शनिवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 470 तक पहुंचने से नागरिकों पर प्रदूषण की मार पड़ी। जहरीली आबोहवा के कारण आंखों में जलन एवं सांस लेने में शिकायत हुई है। दमा और हार्ट के मरीजों को डॉक्टरी सलाह लेनी पड़ रही है। प्रदूषित शहरों की सूची में नोएडा दूसरे स्थान पर रहा। एनसीआर के सभी शहरों पर प्रदूषण की मार पड़ रही है। रविवार को भी प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाई। रविवार को प्रदूषण की दृष्टि से गाजियाबाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया। जबकि हरियाणा का जिंद शहर पहले नंबर पर रहा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में दीपावली पर फूटा प्रदूषण बम, गाजियाबाद में भी सांस लेना मुश्किल

दुनियाभर में मिल चुका दूसरा स्थान
देश-दुनिया में इस वक्त प्रदूषण ( Pollution ) सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है। दुनियाभर के प्रदूषित देशों और शहरों को ध्यान में रखकर तैयार की गई एक रिपोर्ट ने चौंका दिया है। रिपोर्ट बताती है कि वर्ष-2020 में बांग्लादेश समूची दुनिया में सबसे प्रदूषित देश था। इसके बाद पाकिस्तान, भारत और मंगोलिया रहे। उधर, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद शहर रहा। यह रिपोर्ट ब्रिटिश कंपनी हाउसफे्रश द्वारा तैयार की गई। रिपोर्ट में चीन के झिंजियांग प्रांत के होटन शहर को सर्वाधिक प्रदूषित बताया गया है। इसके बाद यूपी का गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है। होटन में प्रदूषण के लिए रेगिस्तान को मुख्य कारण बताया गया है। गाजियाबाद के संबंध में रिपोर्ट कहती है कि यातायात की चलते इस शहर पर प्रदूषण की ज्यादा मार पड़ रही है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में बांग्लादेश का मानिकगंज तीसरे स्थान पर है। यह रिपोर्ट शहरों की वायु गुणवत्ता के आधार पर तैयार की गई है।

रविवार को जींद पहले, गाजियाबाद दूसरे स्थान पर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में रविवार को भी गाजियाबाद शहर में प्रदूषण ( Pollution ) की स्थिति पर गंभीर चिंता जाहिर की है। देश में हरियाणा के जींद की हवा सबसे खराब मापी गई। वहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार की सुबह 458 दर्ज किया गया। इसके बाद सीपीसीबी ने इसे अति गंभीर शहर वाली श्रेणी में रखा। जींद के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा। गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 456 मापा गया। इसके अतिरिक्त नोएडा का एक्यूआई रविवार को 453 रहा।

आंकड़ों में प्रदूषण की मार
शहर        एक्यूआई
जींद          458
गाजियाबाद  456
नोएडा        453
सोनीपत     451
फिरोजाबाद  444
बल्लबगढ़   441
वृंदावन     435
दिल्ली      435
बागपत    434
हिसार     432