शराब माफिया पर वार, 6 जिलों की टीमों ने चलाया चेकिंग अभियान

-2 हजार किलोग्राम लहन नष्ट, 45 लीटर कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद। जनपद में शराब माफिया का सफाया करने के लिए आबकारी विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। इसके मद्देनजर मेरठ मंडल के सभी 6 जनपदों की विशेष संयुक्त टीम ने गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। ऐसे में दो हजार किलोग्राम लहन को नष्ट करने के साथ 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई से शराब माफिया के होश उड़ गए। जनपद गाजियाबाद में आबकारी विभाग निरंतर सख्त कार्रवाई कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब तस्करों के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिले में बचे-खुचे शराब माफिया का सफाया करने के लिए कदम उठाए गए हैं। मेरठ मंडल के सभी 6 जिलों की संयुक्त टीम ने शनिवार को भैया दूज के मौके पर जिले में अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई से शराब माफिया के होश उड़ गए। जनपद में अवैध शराब का कारोबार पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार संदिग्ध स्थल, हाइवे एवं ढाबों पर चौकसी बरत रही है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी पवन कुमार के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान भी जारी है। इस अभियान के अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं। शनिवार को संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान दो हजार किलोग्राम लहन को नष्ट कर 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, त्रिभुवन सिंह, आशीष पांडेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य एवं नोएडा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक सर्किल-7 राहुल सिंह समेत नोएडा, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत और गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने ने टीला मोड़ एवं लोनी स्थित महमदपुर, रिस्तल, जावली ,भनेड़ा, भूपखेड़ी एवं हिंडन खादर क्षेत्र लोनी स्थित ईंट भट्टों एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गयी। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान करीब 2000 कि0ग्रा0 लहन एवं 45 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए उक्त लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई की गई है। गाजियाबाद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री की रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जनपद में अवैध शराब का कारोबार रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। शराब की दुकानों पर चेकिंग के दौरान कहीं भी किसी दुकानों पर कोई अनियमितता नहीं पाई गई। इसके अलावा हाईवे, ढाबों पर भी निरंतर चेकिंग की जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। धरातल पर इसका प्रभावी असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।