गाजियाबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा को सोमवार से मिलेगा गंगाजल

गंगाजल सोमवार से एनसीआर में आ जाएगा। इसके बाद अगले एक-दिन में नागरिकों को सुचारू रूप से गंगाजल आपूर्ति हो सकेगी। गंग नहर की सफाई पूरी, रूढ़की से छोड़ा गया पानी । नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद की वसुंधरा, वैशाली, कौशाम्बी, इंदिरापुरम, ग्राम भोवापुर और डेल्टा कॉलोनियों में फिलहाल गंगाजल आपूर्ति बंद पड़ी है। इन कॉलोनियों को भी जल्द राहत मिल सकेगी। प्रभावित कॉलोनियों में टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति की गई।

गाजियाबाद/नोएडा। दिल्ली-एनसीआर के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। गंग नहर की सफाई के कारण बाधित गंगाजल आपूर्ति शुरू होने जा रही है। एनसीआर में सोमवार से गंगाजल आ जाएगा। इसके बाद अगले एक-दिन में नागरिकों को सुचारू रूप से गंगाजल आपूर्ति हो सकेगी। गंगाजल न आने से संबंधित अथॉरिटीज को वैकल्पिक तरीके अपना कर पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। प्रतिवर्ष गंग नहर की साफ-सफाई की जाती है।

नहर की सफाई का काम पूरा
इस दौरान नहर से जगह-जगह सील्ट को बाहर निकाला जाता है। दरअसल सील्ट जमने से गंगाजल आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस बार 18 अक्टूबर से गंग नहर की सफाई का काम शुरू होने से गंगाजल आपूर्ति रोकनी पड़ी थी। दिल्ली-एनसीआर के शहरों में इसका असर पड़ा था। खासकर गाजियाबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में भी नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों के लिए अब राहत भरी खबर आई है।

18 अक्टूबर को बंद कर दी गई थी सप्लाई
सिंचाई विभाग ने गंग नहर की सफाई का काम पूरा कर लेने की बात कही है। इसके चलते सोमवार से आपूर्ति आरंभ हो जाएगी। इसके एक-दिन बाद एनसीआर में नागरिकों को सुचारू रूप से गंगाजल मिल सकेगा। 18, 19 और 20 अक्टूबर को स्टॉरेज गंगाजल की आपूर्ति की गई थी, मगर 21 अक्टूबर से नागरिकों को एक बूंद गंगाजल नसीब नहीं हो पाया है। सिंचाई विभाग ने गंग नहर की सफाई के बाद रूढ़की से पानी छोड़ दिया है, मगर अभी पानी की मात्रा कम है। 8 नवंबर यानी सोमवार के बाद अगले 2-3 दिन में आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। गाजियाबाद की इन कॉलोनियों को मिलेगी राहत
सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रतिवर्ष दीपावली पर्व से एक माह पहले गंग नहर की सफाई आरंभ हो जाती है। इस साल अक्टूबर से भी यह कार्य आरंभ कर दिया गया था। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद की वसुंधरा, वैशाली, कौशाम्बी, इंदिरापुरम, ग्राम भोवापुर और डेल्टा कॉलोनियों में फिलहाल आपूर्ति बंद पड़ी है। इन कॉलोनियों को भी जल्द राहत मिल सकेगी। प्रभावित कॉलोनियों में टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति की गई।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में दीपावली पर फूटा प्रदूषण बम, गाजियाबाद में भी सांस लेना मुश्किल

ग्रेटर नोएडा को रोजाना 12 घंटे होगी आपूर्ति
ग्रेटर नोएडा के नागरिकों के लिए डबल खुशखबर है। ग्रेटर नोएडा को 6 की बजाए प्रतिदिन 12 घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी। गंगाजल आपूर्ति की रूकावट को दूर कर लिया गया है। गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा को सप्लाई की जाती है। गाजियाबाद की प्रताप विहार कॉलोनी में गंगाजल प्लांट स्थापित है। इस प्लांट से ग्रेटर नोएडा के लिए पानी की सप्लाई बढ़ाई जा रही है। संभावना है कि ग्रेटर नोएडा के सभी 1 से 122 सेक्टर और 19 गांवों को गंगाजल आपूर्ति की जाएगी।