इंडियन स्वच्छता लीग में गाजियाबाद नगर निगम निभाएंगा अपनी भागेदारी

-गार्बेज फ्री सिटी के लिए गजब गाजियाबाद की टीम करेगी युवाओं को जागरुक
-अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव बने नोडल अधिकारी, रामवीर तंवर टीम के कप्तान

गाजियाबाद। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम इंडियन स्वच्छता लीग मे अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे के लिए गाजियाबाद नगर निगम भी अपनी भागेदारी निभा रहा है। जिसके अंतर्गत एक ऐप के माध्यम से युवाओं को इंडियन स्वच्छता लीग वॉलिंटियर के रूप में जोड़ा जा रहा है। इसी प्रकार की प्रक्रिया पूरे भारतवर्ष में चल रही है। जिसके तहत युवाओं को जागरुक कर शहर को स्वच्छ बनाया जाएगा।
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर शहर में स्वच्छता की लहर पर कार्य करने के लिए युवाओं को जोडऩे के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एक ऐप के माध्यम से युवाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। जिसमें जुड़कर युवा वर्ग शहर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने में सहयोग करेंगे। जो कि शहर के लिए एक सराहनीय प्रयास है। नगर निगम की ओर से अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को नोडल बनाया गया है और रामवीर तंवर पॉन्ड मैन को टीम का कप्तान बनाया है। रामवीर तंवर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इस टीम का नाम गजब गाजियाबाद रखा गया है। इस प्रकार युवाओं की बड़ी टीम बनाकर हर नगर निकाय शहर को कचरा मुक्त करने का कार्य कर रहा है, जो कि सफल होता दिखाई दे रहा है।

नगर आयुक्त ने की शहरवासियों से अपील
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने गाजियाबाद नगर निगम के माध्यम से ऐसी-ऐसी योजनाएं शहर में बनाई है। जिससे शहर को पूर्णता कचरा मुक्त बनाया जा सकें। मगर उसके लिए जनता का जागरूक होना बेहद जरूरी है कि किस प्रकार कचरे का पृथक्करण करके शहर को कचरा मुक्त बनाने में सहयोग किया जा सकता है। ऐसी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने के लिए भारत सरकार की मुहिम इंडियन स्वच्छता लीग के साथ कदम से कदम मिलाते हुए युवाओं से अपील की जाती है कि वह अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करें और अपना अमूल्य सहयोग शहर हित में अपने शहर को साफ करने में दें। https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally/ इस लिंक के माध्यम से युवा वर्ग संकल्प के साथ जुड़कर अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग कर सकते हैं।

अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि शहर में अधिक से अधिक युवाओं को वॉलिंटियर के रूप में जोड़ा जा रहा है। साथ ही 17 सितंबर को गार्बेज फ्री सिटी कार्यक्रम के क्रम में ही न्याय खंड-2 इंदिरापुरम में मकनपुर तालाब पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें एक बड़े तालाब की सफाई सभी युवाओं के माध्यम से की जाएगी। जो कि एक अमूल्य सहयोग युवाओं का होगा। इसी प्रकार शहर के अन्य क्षेत्रों को भी युवाओं के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हुए सफाई अभियान चलाए जाएंगे। इसके साथ जन जागरूकता अभियान में भी युवाओं का विशेष योगदान नगर निगम तथा शहर को चाहिए जो कि शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए बेहद आवश्यक है। युवाओं का एकजुट होकर कचरे के विरुद्ध लड़ाई शहर की की जीत होगी। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग के ऐप के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है। बड़ी संख्या में युवाओं का रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही चल रही है। जिसमें एसबीएम की टीम भी सहयोग कर रही है। अपने शहर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाए और शहर को जागरूक बनाएं।