सरकारी योजनाओं से किसानों को किया जागरूक

कृषि गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया उद्घाटन

गाजियाबाद। किसानों की वर्तमान आय को दो गुना करने के लिए कृषि और कृषि आधारित उद्योग को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से किसान कल्याण मिशन के तहत किसानों को सरकारी योजनाओं से जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को रजापुर ब्लॉक अंतर्गत लोकमान्य तिलक जनता इंटर कॉलेज मोरटा में कृषि गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अस्मिता लाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि किसानों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। इसलिए किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि गोष्ठी ओर कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीडीओ ने किसानों को प्रदर्शनी में लगे स्टॉल के बारे में योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, महिला और किसानों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कॉलेज में आयोजित कृषि गोष्ठी में भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष त्रिलोक सिंह की मौजूदगी में गन्ना, उद्यान, पशुपालन, कृषि, पंचायती राज, कृषि उत्पादन, मंडी समिति, नेडा आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.अरविंद कुमार,सूरजभान सिंह, जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.महेश कुमार,उद्यान अधिकारी रचना सिंह, कृषि अधिकारी राकेश कुमार, सुषमा सूद, चरन सिंह, इफको के ब्रजवीर सिंह आदि मौजूद रहे। केनरा बैंक द्वारा कार्यक्रम में नरेंद्र चौधरी को किसान क्रेडिट कार्ड उद्यान विभाग द्वारा रितेश कुमारी, शिवकुमार को स्ट्रारीपर,रूकमती को लेजर,राजेंद्र को कल्टीवेटर,कांतीप्रसाद को सोड कम फर्टीड्रिल,नवीन व नेश को रोटावेटर यंत्रों के प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। बलवीर, चंद्रपाल, राजकुमार, जोगेंद्र, राजाराम, मेहर आलम आदि किसानों को इफको द्वारा नैनो फर्टीलाइजर वितरित किए गए। उप कृषि निदेशक डॉ.वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया।