गाजियाबाद आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, तैयारियों में जुटा सरकारी तंत्र

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को गाजियाबाद आ रही हैं। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर सरकारी तंत्र जरूरी तैयारियों में जुट गया है। साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया गया है। पुलिस-प्रशासन ने जरूरी बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को जनपद गाजियाबाद आएंगी। इस दौरान वह जिला सरकारी अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर और टीबी नियंत्रण विभाग का दौर कर सकती हैं।

इसके चलते आवश्यक तैयारियां को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। सरकारी अस्पताल में खामियों को दूर करने की हरसंभव कोशिश हो रही है। इसी क्रम में सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर वन स्टॉप सेंटर तक की बदहाल सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। उधर, आईडीएसपी सेंटर की दीवारों की मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। वन स्टॉप सेंटर के मुख्य द्वार के बराबर में काफी समय से गंदगी और कबाड़ पड़ा है, जिसे आनन-फानन में उठवाया गया है।

जनपद में राज्यपाल के आगमन का कार्यक्रम पहले से निर्धारित है। इसके तहत वह वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेने और आईटीएस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगी। उधर, राज्यपाल के आगमन के समय सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा करने का दावा किया है। स्वास्थ्य विभाग भी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।