दलित हत्याकांड : किसान आंदोलन में तालिबानी तरीके से की गई दलित युवक की हत्या का देश भर में विरोध, कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में जुटे कई संगठन

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मंच के पास पंजाब के दलित युवक की हत्या के विरोध में अब दलित संगठन लामबंद हो गए हैं। 18 से ज्यादा दलित संगठन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इन संगठनों ने इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की पुरजोर मांग की है। उधर, हत्यारोपी सरबजीत को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान पुलिस अह्म सवालों के जबाव ढूंढने की कोशिश करेगी।

दलित युवक लखबीर सिंह की निर्मम हत्या के खिलाफ देश के 18 से ज्यादा संगठन आगे आए हैं। इन संगठनों ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा। आयोग के चेयरमैन विजय सांपला से मुलाकात की गई। चेयरमैन विजय सांपला ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उधर, सिंघु बॉर्डर हत्याकांड में सीआईडी ने हरियाणा सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सिंघु बॉर्डर पर अभी भी लगभग 225 निहंग सिख मौजूद हैं। उनके पास पारंपरिक हथियार हैं। निहंग सिख सिंघु बॉर्डर के धरनास्थल पर मुख्य स्टेज पर मौजूद रहते हैं।

वहीं, लखबीर सिंह की हत्या के आरोपी सरबजीत को पुलिस ने शनिावार को सोनीपत कोर्ट में पेश किया। अपराध शाखा की टीम आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने सरबजीत को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। निहंग सिख सरबजीत ने कुंडली थाना पुलिस के समक्ष सरेंडर कर हत्या की वारदात को कबूल कर लिया था। बता दें कि पंजाब के दलित युवक लखबीर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। लखबीर का हाथ एवं पांव काटकर किसान आंदोलन के मंच के पास बैरिकेड पर टांग दिया गया था।