दिल्ली से सस्ती शराब खरीदना पड़ा भारी, अवैध शराब समेत चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग के प्रभावी प्रयास रंग ला रहे हैं। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के साथ-साथ दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों से गाजियाबाद में शराब की तस्करी रोकने को निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब मिलने पर तस्करों को जेल भेजा जा रहा है। बरामद शराब को नष्ट करने के साथ-साथ शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज करने की कार्रवाई हो रही है। आबकारी विभाग का साफ कहना है कि गाजियाबाद में दिल्ली से शराब लाकर सेवन करना या बेचना गैरकानूनी कृत्य है। इसके लिए आरोपियों को कोई रहम नहीं मिलेगा। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली की अवैध शराब समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार देर रात दिल्ली बॉर्डर ,खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर एवं भोपुरा चेक पोस्ट पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में हीरो डिलक्स बाइक से 6 बोतल गॉडफादर बियर के साथ गौरव एवं स्प्लेंडर बाइक से परिवहन करते हुए 4 बोतल रॉयल स्टैग दिल्ली मार्का के साथ सचिन बाबू को गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम संदीप कुमार को हौंडा बाइक पर परिवहन करते हुए 3 बोतल अरिस्टोक्रेट एवं 2 बोतल टर्लिंग रिजर्व बोतल दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। भोपुरा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान सोनू को हीरो पैशन प्रो बाइक पर परिवहन करते हुए 4 बोतल रॉयल ग्रीन दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया। साथ ही बरामद वाहन को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।