प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता पर हुई चर्चा

गाजियाबाद। प्राथमिक विद्यालय फरुखनगर नंबर-1 में बुधवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत फरुखनगर के सभी शिक्षक संकुल एवं प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 1 और 2 के शिक्षकों की एक संयुक्त शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ एआरपी मनीष कुमार शर्मा एवं एआरपी रेनू चौधरी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर किया।


सर्वप्रथम शिक्षक सुधा देवी ने सभी शिक्षकों के साथ परिचय करवाया। एआरपी रेनू चौधरी ने निपुण भारत पर एवं उपचारात्मक शिक्षण पर तीव्र गति से चरणबद्ध रूप में कार्य करने का सुझाव दिया। उपचारात्मक शिक्षण किस प्रकार करना है, इसका एक विस्तृत प्रारूप रेनू चौधरी ने सभी शिक्षकों को बताया एवं मनीष शर्मा ने दीक्षा ऐप, रीड अलोंग ऐप, उपचारात्मक शिक्षण को प्रभावी करने की विधियों पर सुझाव दिए। एआरपी मनीष कुमार शर्मा ने बीएसए विनोद मिश्रा की अपेक्षाओं से सभी संकुलों एवं शिक्षकों को अवगत कराया।

रामफूल ने बैठक में डीवीटी से संबंधित समस्याओं के निदान पर अपने विचार रखे। संकुल सारिका जैन, रिचा बिहारी एवं कुमकुम गुप्ता ने निपुण भारत, प्रिंट रिच मेटेरियल , आकर्षक कक्षा कक्ष एवं क्रियाशील लाइब्रेरी के ऊपर अपने सुझाव साझा दिए। बैठक के उपरांत सभी शिक्षकों ने प्राथमिक विद्यालय फरुखनगर नो-1 का भ्रमण किया। क्रियाशील लाइब्रेरी एवम् कक्षाओं को देखकर सभी शिक्षकों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं स्टाफ की प्रशंसा की। एआरपी टीम ने विद्यालय में सभी व्यवस्थाओं को अत्यंत प्रभावी पाया।