कांवड़ यात्रा एवं बकरीद पर्व के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन सतर्क

गाजियाबाद। जनपद में श्रावण महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा एवं बकरीद पर्व के मद्देनजर सरकारी तंत्र सतर्क हो गया है। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एसएसपी ने 24 घंटे रिजर्व में पुलिस फोर्स तैयार रखने के अलावा वॉच टॉवर एवं सीसीटीवी कैमरों के जरिए कांवड़ यात्रा पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनिराज जी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की। ऐसे में त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी बिपिन कुमार, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, एसडीएम सदर विनय सिंह, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, एसडीएम लोनी संतोष कुमार राय, सीओ अवनीश कुमार, सीओ सुनील कुमार सिंह व सीओ अंशु जैन आदि मौजूद रहे। डीएम ने अधिकारियों को पीस कमेटी की बैठक करने के निर्देश दिए। पैदल मार्च करने के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में जाकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लोगों से संवाद करें।

वहीं, धार्मिक स्थलों के आस-पास निरंतर पेट्रोलिंग कराने, धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक करने और लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से समझाने के साथ सामंजस्य बनाए रखने के निर्देश दिए। महत्वपूर्ण स्थानों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती की जाए। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों को चिन्हित कर निरंतर भ्रमणशील रहकर वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की जाए। एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि कांवड़ यात्रा एवं बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की जाएगी।

जनपद में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के साथ ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कराया जा रहा हैं। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर साफ-सफाई के साथ पेयजल व्यवस्था एवं शिविर आदि की व्यवस्था कराई जाएगी। यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व में पुलिस बल 24 घंटे तैयार रहेगा। वहीं, सिद्वपीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। वॉच टॉवर पर सातों दिन 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं, सीसीटीवी कैमरों से मंदिर की निगरानी की जाएगी। इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुद्ढ़ रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में वहां के संभ्रात लोगोंं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए।