मोदी ग्लोबल स्कूल में हैप्पी नाईट आउट का आयोजन

-स्कूल प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य ने बच्चों के साथ लिया फुट बॉल खेल का आनंद

मोदीनगर। डॉ के. एन. मोदी ग्लोबल स्कूल की प्रमुख शाखा और कपड़ा मिल शाखा में 12 व 13 नवंबर को कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों के लिए हैप्पी नाईट आउट का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों शाखाओं के लगभग 200 से अधिक विधार्थियो ने भाग लिया। विधार्थियो के लिए 12 नवंबर को रात्रि प्रवास का प्रबंध स्कूल में ही था। इसमें बच्चों के लिए अनेक कार्यक्रम रखे गए। जिनमें खो-खो, फुटबॉल, रस्साकशी आदि खेलो का संचालन खेल विभाग के प्रमुख सुभाष तेवतिया और उनकी टीम द्वारा किया गया। स्कूल प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने भी बच्चों के साथ फुट बॉल खेल का आनंद लिया। जिसे देख बच्चों का उत्साह बड़ गया। खेलो के संपन्न होने के बाद सभी बच्चों ने शाम का नाश्ता लिया जिससे वे फिर से ऊर्जावान हो गए। विद्यालय के प्रांगण में तंबू बनाये गए।

रात्रि के समय कैंपफायर हुआ जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार द्वारा मशाल जलाकर किया गया। स्कूल प्रबंधक, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार, उप प्रधानाचार्या साधना चौधरी व सह उप प्रधानाचार्या रितु अग्रवाल द्वारा कैंपफायर में अग्नि का प्रवाह किया गया। बच्चों द्वारा चारों दिशाओं का आवाहन कर सभी बुराइयों का अग्नि में दहन किया गया। इसके बाद अनेक कार्यक्रम हुए। जिनकी शुरुआत टैलेंट हंट से हुई जिसमें विधार्थियो ने अपना हुनर दिखाया। बच्चों द्वारा एक से बड़ कर एक डांस प्रस्तुति दी गई तथा कुछ बच्चों द्वारा गीत भी प्रस्तुत किए गए। छात्रा अक्षरा द्वारा बड़ा ही अच्छा अंग्रेजी गीत प्रस्तुत किया गया जिससे खुश होकर स्कूल प्रबंधक द्वारा उसे राशी पुरस्कार प्रदान किया गया।

अध्यापक अजय कुमार द्वारा गिटार की प्रस्तुति दी गई व बच्चों ने भी उनके साथ अपने सुर मिलाए। अध्यापिका प्रीति त्यागी द्वारा बच्चों के समक्ष एक नैतिक कहानी प्रस्तुत की गयी जिस पर मेनका, ज्योति महेश्वरी, वैशाली, मीनाक्षी नंदा, पूजा सिंघल द्वारा अभिनय किया गया। सभी बच्चों ने संगीत व डांस का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में ढोल का प्रबंध होने से बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। ढोल की थाप पर बच्चों ने जम कर डांस किया तथा डांस करते हुए अपने- अपने तंबू तक गए और कुछ समय के लिए तंबू में रहने का अनुभव किया। रात्रिभोज के बाद बच्चों के मनोरंजन लिए कार्टून फिल्म का आयोजन किया गया जिसका बच्चों ने पॉपकॉर्न खाते हुए आनंद लिया। रात्रि के समय भी बच्चे पुरी तरह उर्जावान दिखाई दिए। उन्हें पहली बार अपने मित्रों के साथ रात्रि प्रवास का मौका मिला जिस कारण वे बहुत ही खुश नजर आ रहे सभी कार्यक्रम निश्चित समय पर संपन्न किये गए। 13 नवंबर की सुबह बच्चों ने योगा किया। योगा के बाद बच्चों को के. एन. मोदी फाउंडेशन के प्रांगण में बने मंदिर में दर्शन के लिए ले जाया गया। सुबह बच्चों को दूध के साथ नाश्ता दिया गया साथ स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों की एक मनोरंजक गतिविधि कराई गई जिसमें आंवले के पेड़ों से आंवले झाड़े गए तथा बच्चों के लिए सबसे अधिक आंवला उठाने की प्रतियोगिता रखी गई।

सभी बच्चों ने अपनी भरपूर ऊर्जा के साथ अधिक से अधिक आंवले उठाने की कोशिश की। इस समय बच्चे अधिक उर्जावान दिखाई दिए तथा गतिविधि का पूरा आनंद लिया साथ ही जिसने जितने आंवले उठाए उसने उतने आंवले प्राप्त भी किए। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसके बाद सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया। प्रमुख शाखा में संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन गतिविधि कॉऑर्डिनेटर आशिमा त्यागी की देख-रेख में हुआ तथा कपड़ा मिल शाखा में संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सह उप प्रधानाचार्या रितु अग्रवाल के नेतृत्व में व्यवस्थापक प्रेरणा की देख रेख में हुआ। उप प्रधानाचार्या साधना चौधरी, सह उप प्रधानाचार्या रितु अग्रवाल, कॉर्डिनेटर ज्योति कौर व भारती, गतिविधि कॉर्डिनेटर आशिमा त्यागी, परीक्षा प्रभारी रजनी मित्तल व ममता जोशी, व्यवस्थापक शालिनी नेहरा व प्रेरणा तथा सभी अध्यापिकाएं रात्रि में बच्चों के साथ ही रही जिनके द्वारा बच्चों का पूरा ध्यान रखा गया जिस कारण बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। अनुशासन का प्रबंध सुभाष तेवतिया व उनकी टीम द्वारा किया। जिसके फलस्वरूप संपूर्ण कार्यक्रम बड़े ही अनुशासित तरीके से सम्पन्न हुआ।