खेती के साथ सब्जी-फल,फूल,जैविक खेती पर दे विशेष ध्यान: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कृषि विभाग एवं एफपीओ के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खेती के साथ सब्जी-फल, फूल एवं जैविक खेती पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही कम उत्पादकता वाले ग्राम पंचायतों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक करते हुए अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीआरडीए के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित,जिला कृषि अधिकारी डॉ. राकेश सिंह, उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार तेवतिया,मत्स्य,पशु पालन विभाग के अधिकारी,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक,एफपीओ के प्रतिनिधि एवं किसानों के साथ बैठक की। उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्र ने जिलाधिकारी के समक्ष गत वर्ष कराए गए कार्यों विवरण दिया। वित्तीय वर्ष-2022-23 के लिए मदवार कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक द्वारा प्राकृतिक खेती के तहत आवंटित लक्ष्य का पूरा करने की मांग की गई।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदर्शन का आयोजन कराते समय सीमान्त लघु एवं वृहद किसानों के चयन के साथ-साथ कम उत्पादकता वाले ग्राम पंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उत्पादन एवं उत्पादकता के मूल्यांकन के लिए पंजिका बनाई जाए।इसके आधार पर पंचायत वार रणनीति बनाते हुए उन्नत तकनीक के माध्यम से किसानों द्वारा खेती की जा सकें। डीएम ने एफपीओ से खेती के साथ सब्जी,फल,फूल एवं जैविक खेती पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी को सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक किसानों की सहभागित कराई जाए।

पशुपालन के संबंध में दुग्ध समितियों से समन्वय बनाकर दुग्ध की बिक्री की जाए। ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें।ग्राम पंचायतों के अनुसार अग्रणी किसानों का रजिस्टर जरूर बनाया जाए। उन्हें कृषि एवं संबंद्ध विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना एवं नई तकनीकी से जरूर अवगत कराया जाए।कृषि विज्ञान केंद्र को किसानों के लिए नई तकनीकी की जानकारी के लिए प्रदर्शन,प्रशिक्षण आयोजित कराने के निर्देश दिए गए।ताकि किसानों को जानकारी उपलब्ध हो सकें।