लाइट से खुश, सीवर से रूष्ट

-पार्षदों ने मेयर और नगरायुक्त के समक्ष रखी समस्या, नगरायुक्त ने एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

गाजियाबाद। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने महाप्रबंधक (जल) को शहर के सभी रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा सीवर कार्यों का सर्वे कर सप्ताहभर में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कविनगर तथा सिटी जोन के पार्षदों ने गुरुवार को बारी-बारी से मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। ऐसे में प्रकाश विभाग से सबसे कम समस्याएं सामने आई। प्रकाश विभाग के विभागाध्यक्ष अपर नगरायुक्त शिव पूजन यादव ने कहा कि शहर की प्रकाश संबंधित शिकायतों को भी जल्द पूरा किया जाएगा। सिटी जोन से पार्षद साक्षी नारंग वार्ड संख्या-19, आचार्य रजनीश वार्ड संख्या-22, रूबी त्यागी वार्ड संख्या-31, दीपक त्यागी वार्ड संख्या-32, रेखा जैन वार्ड संख्या-33, हिमांशु लव वार्ड संख्या-39, कृष्णा त्यागी वार्ड संख्या-49, संजीव त्यागी वार्ड संख्या-50, अभिषेक वार्ड संख्या-52 मौजूद रहे। सिटी जोन के पार्षदों ने मुख्य रूप से सीवर की समस्या को नगरायुक्त के समक्ष रखा। सीवर लीकेज, मेन हॉल बदलवाने, सीवर की नियमित सफाई व अन्य कई कार्य जो कि वबैग कंपनी द्वारा किए जा रहे हैं, किंतु कार्य संतोषजनक नहीं हैं। जिस पर नगरायुक्त द्वारा महाप्रबंधक (जल) योगेश श्रीवास्तव को कार्यों की मॉनिटरिंग कर सप्ताहभर में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए। नगरायुक्त ने कहा कि जिनके द्वारा लापरवाही बरतकर कार्य पूर्ण नहीं किए जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पार्षद अभिषेक चौधरी ने सुझाव रखा कि सभी पंप ऑपरेटर तथा पंप रूम में नलकूपों पर टाइमर, चेंज ओवर लगाया जाए। साथ ही पंप रूम की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की अपील की। नगर निगम द्वारा मेयर की अध्यक्षता में प्रत्येक वार्ड के पार्षदों से क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए की जा रही इस प्रकार की बैठकों से पार्षदों में संतोष दिखाई दे रहा है तथा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर जल विभाग, निर्माण विभाग, प्रकाश विभाग, उद्यान विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा है ताकि क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान कर नागरिकों तक सुविधाएं सरलता से पहुंचाई जा सकें। उधर, शुक्रवार को विजय नगर जोन के 10 पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्या तथा सुझाव नगरायुक्त के समक्ष रखे जाएंगे। सभी पार्षदों द्वारा इस प्रकार की बैठकों की सराहना की जा रही है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव, जीएम जलकल योगेश श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर देशराज आदि अधिकारी उपस्थित रहे।