स्वास्थ्य विभाग को मिला 7 इस यूवी डिसइंफेक्शन चेंबर

-अपने सामानों को स्वास्थकर्मी कर सकेंगे सक्रमण मुक्त

गाजियाबाद। स्वास्थ्य कर्मी रोजाना कितने ही बीमार लोगों के संपर्क में आते हैं, ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता होना भी लाजिमी है। इसी सोच के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था फिनिश सोसायटी ने सिगनीफाई इनोवेशन इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत सात यूवी डिसइंफेक्शन चैंबर स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने इसके लिए फिनिश सोसायटी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह चैंबर संक्रमण काल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। कोरोना काल में ऐसी सुविधाएं मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वह अधिक तत्परता से काम कर सकेंगे। उन्होंने बताया एक चैंबर करीब 50 हजार रुपये लागत का है। सोसायटी ने फिलिप्स लाइटिंग के दो यूनिट यूवी डिसइंफेक्शन चैम्बर जिला महिला चिकित्सालय, एक यूनिट यूवी डिसइंफेक्सन चैम्बर जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं एक-एक यूनिट यूवी डिसइंफेक्शन चैम्बर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुराद नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर को डा. नीरज गौतम (मंडलीय सलाहकार क्वालिटी) के सौजन्य से भेंट किया है। सोसायटी के प्रतिनिधि संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यक्तिगत वस्तुओं, जैसे मोबाइल, लैपटॉप, पावरबैंक, टिफिन बाक्स, हैंडबैग, बेल्ट आदि के साथ किसी पत्र आदि को भी इस चैंबर की मदद से सेनिटाइज कर सकते हैं। शनिवार को सोसायटी द्वारा चैंबर भेंट किए जाने के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डा. विश्राम सिंह एवं जिला क्वालिटी सलाहकार डा. अपूर्वा कंठ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।