जाम की समस्या से निपटने को एसएसपी ने विधायकों से मांगे सुझाव

गाजियाबाद। जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने और शहर से लेकर कस्बों में जाम की समस्या से निपटने के लिए अब विधायकों के सुझाव पर पुलिस काम करेगी। रविवार को निवास कैंप कार्यालय पर डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने विधायक डॉ. मंजू सिवाच, जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी, विधायक नंद किशोर गुर्जर, राज्यमंत्री प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल आदि के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को मजबूत करने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए वार्ता की। एसएसपी ने बताया कि विधायक एवं प्रतिनिधियों से क्षेत्रों की समस्याएं जानने के बाद उनका निस्तारण करने के लिए अब कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, एंटी रोमियो से लेकर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए उनके सुझाव लेने के साथ इस पर कार्रवाई करने के लिए प्लानिंग की गई। ताकि जिले में आपराधिक वारदातों को रोकने के साथ अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। जन समस्याओं को मूलभूत सुझाव भी मांगे गए। ताकि जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके। जिले में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए वार्ता की गई। ताकि शहर से लेकर पूरे जिले में जाम की समस्या से निपटा जा सके। एसएसपी ने कहा कि इस प्रकार आगे भी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लेने के बाद इन पर कार्य किया जाएगा।