हापुड़ जाने वाले भारी वाहनों पर आज से रहेगी रोक, डायवर्जन प्लान लागू

गाजियाबाद। हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के मद्देनजर गाजियाबाद से हापुड़ होकर गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर आज गुरुवार दोपहर 12 बजे से प्रतिबंधित हो जाएगा। हापुड़ पुलिस के अनुरोध पर गाजियाबाद पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। यह डायवर्जन प्लान आज से लागू होकर आगामी 29 नवंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पूर्व के वर्षों की भांति इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए हापुड़ पुलिस ने भारी व्यावसायिक वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है। हापुड़ पुलिस के अनुरोध पर गाजियाबाद पुलिस ने भी निजी और रोडवेज बसें,ट्रक,कैंटर आदि सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहनों का प्लान जारी किया है। इसके तहत निजी और रोडवेज बसें, ट्रक, कैंटर आदि सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहन हापुड़ होकर गढ़मुक्तेश्वर की तरफ नहीं जा सकेंगे। डायवर्जन प्लान आज 23 नवंबर की दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगा और 29 नवंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि वाहन स्वामियों को असुविधा से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। आवश्यकता पडऩे पर डायवर्जन प्लान में संशोधन किया जा सकता है। असुविधा होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर-9643322904, 0120-2986100 एवं ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर डासना ईस्टर्न पेरीफेरल और लालकुआं क्षेत्र के मोबाइल नंबर-9219005151 पर संपर्क कर सकते हैं।

व्यावसायिक वाहन यहां होकर जा सकेंगे

अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जाने वाले भारी व्यावसायिक वाहन डासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करते हुए बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला बहजोई, चंदौसी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहन लालकुआं से राष्ट्रीय राजमार्ग-91 का प्रयोग करते हुए बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।