कर्नाटक से गाजियाबाद पहुंचा हिजाब विवाद, महिलाओं ने किया हंगामा, एफआईआर दर्ज

गाजियाबाद। कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद की आंच अब गाजियाबाद तक पहुंच चुकी है। गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में रविवार को कुछ महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन कर सनसनी फैला दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बगैर अनुमति विरोध-प्रदर्शन न करने की नसीहत दी तो महिलाएं बिफर पड़ीं। इसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर बहस हो गई। बाद में जैसे-तैसे मामला शांत कराया गया। पुलिस ने देर शाम अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पुलिस का कहना है कि जनपद में धारा-144 लागू है। ऐसे में बगैर अनुमति के किसी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी की गई है। प्रदर्शनकारियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। खोड़ा थानांतर्गत शनि बाजार रोड नवनीत विहार में हिजाब के समर्थन में रविवार को मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया। दोपहर करीब ढाई बजे कुछ महिलाएं एकत्र होकर वहां पहुंचीं। महिलाओं ने यातायात बाधित कर हिजाब के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इससे वहां एकाएक अफरा-तफरी मच गई। यातायात जाम होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आचार संहिता और धारा-144 लागू होने के कारण बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर उन्हें रोका तो धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने महिलाओं से बैनर-पोस्टर छीन लिए। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया।

उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बगैर अनुमति प्रदर्शन करने, धारा-144 तथा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिलाओं के नाम व पते जुटाए जा रहे हैं। बता दें कि कनार्टक में हिजाब विवाद के कारण देशभर में सियासत गरमाई हुई है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। अमेरिका और पाकिस्तान जैसे मूल्क तक हिजाब विवाद में कूद गए हैं। हालाकि विदेश मंत्रालय की तरफ से इन देशों को दो टूक जवाब दे दिया गया है।