नई कार में दिल्ली से मुरादाबाद जा रही थी इम्पोर्टेड शराब

-5 लाख की इम्पोर्टेड शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। नववर्ष को भले ही अभी समय हो। मगर इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इस जश्न के मौके को अवसर के तौर पर भुनाने की कोशिश में तस्कर अभी से लगे हुए हैं। जिला आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में दिल्ली से इम्पोर्टेड शराब लग्जरी कार में भरकर मुरादाबाद में सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस चेकिंग से बचने के लिए लग्जरी कार का उपयोग तस्करी में करना शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त, मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आशीष पाण्डेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4, अखिलेश बिहारी वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 की टीम ने देर रात एनएच-24 इंदिरापुरम कट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी चेकिंग के लिए हुंडई वेन्यू कार को रूकने का इशारा किया गया। टीम को देखकर चालक गाड़ी भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर ऐब्सोलुट वरटिस की 24 बोतल, ऐब्सोलुट कर्टन की 12 बोतल, ग्लनफिनडिच की 12 बोतल, ब्लैक लेवल की 36 बोतल, जेमशन की 24 बोतल, रेड लेवल की 24 बोतल, बकार्डी रिसर्व की 12 बोतल, कुल मिलाकर 14 पेटी इम्पोर्टेड शराब बरामद किया गया। पकड़े गये तस्करों की पहचान रमेश सिंह पुत्र दयाराम सिंह एवं वाहन स्वामी रामलाल पुत्र बारालाल निवासी 1507 थार्डफ्लोर कृष्णानगर दिल्ली के विरुद्ध थाना खोड़ा थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 एवं आईपीसी की धारा 420 में अभियोग पंजीकृत कर रमेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 5 लाख रूपए है। आरोपित दिल्ली से इम्पोर्टेड शराब की तस्करी कर मुरादाबाद में सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपित गाड़ी का चालक है, वाहन स्वामी ने अभी दो माह पूर्व ही गाड़ी खरीदी है। अक्सर नई गाडिय़ों को पुलिस आसानी से चेकिंग के लिए रोकती नही है। जिसका फायदा उठाकर तस्कर नई कार में ही इम्पोर्टेड शराब की तस्करी कर रहा था।