नोएडा एयरपोर्ट : कनेक्टिविटी के लिए प्रत्येक एंगल पर काम, सफर में मिलेगा आराम

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) तक कनेक्टिविटी को आरामदायक और बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक एंगल पर विचार-विमर्श हो रहा है। ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अपने-अपने स्तर से जरूरी योजना को अमलीजामा पहनाने की कोशिश में जुटे हैं। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक आवागमन को सुदृढ़ करने को महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। ऐसे में चार लेन सड़क को चकाचक किया जाएगा। जिस पर 14 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। ग्रेनो प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने इस कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) का कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर काम आरंभ हो चुका है।

सुधरेगी फोर लेन रोड, खर्च होंगे कई करोड़
जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। एयरपोर्ट को मेट्रो, बस और रोप-वे जैसी सुविधाओं से कनेक्ट किया जाना है ताकि यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा। कनेक्टिविटी के काम में ग्रेटर नोएडा के अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अपने-अपने स्तर से योजना बनाकर काम कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक आवागमन को मुफीद बनाने की दृष्टि से अब ग्रेनो प्राधिकरण ने जरूरी फैसला लिया है। इसके अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के बराबर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र तक की 4 लेन सड़क को सुधारा जाएगा। यह रोड लगभग 3 किलोमीटर लंबा है। रोड की री-सर्फेसिग का कार्य 6 माह में पूरा करा लिया जाएगा। परीक्षण के बाद छोड़े गए टेंडर
ग्रेनो प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने कुछ दिन पहले इस रोड की हालत का जायजा लिया था। उन्होंने इस रोड को सुधारने के नर्देश दिए थे। तदुपरांत परियोजना विभाग ने सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) से इसका अध्ययन कराया। अध्य्यन रिपोर्ट के आधार पर एस्टीमेट तैयार किया गया। इसके बाद आईआईटी से परीक्षण कराया गया। अब रोड की री-सर्फेसिग के लिए टेंडर निकाले गए हैं। हालांकि अनुबंध के बाद भी इस मार्ग पर काम तभी आरंभ हो सकेगा जब वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण कार्यों पर एनजीटी एवं सुप्रीम कोर्ट से लगी रोक हट जाएगी।

मेरठ से जेवर की राह भी होगी आसान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर मेरठ को भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से सीधे कनेक्ट किए जाने पर काम चल रहा है। मेरठ से जेवर एयरपोर्ट के बीच की दूरी लगभग 93 किमी है। इस दूरी को तय करने में फिलहाल काफी समय लगता है। इस रूट पर सफर के समय को कम करने के लिए योजना तैयार हो चुकी है। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। मेरठ एक्सप्रेस-वे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ने का काम हो चुका है। इस तरह से जब दोनों एक्सप्रेस-वे जुड़ जाएंगे तो मेरठ से सीधे सिकंद्राबाद के रास्ते सिरसा कट से यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ दिया जाएगा। ऐसे में यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मेरठ से आने वाले वाहन आसानी से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। इस पूरे रूट पर कोई सिग्नल भी नहीं होगा। ऐसे में वाहन चालक नॉन स्टॉप दौड़ सकेंगे।