IIA के नेतृत्व में भारतीय उद्यमियों ने युगांडा में तलाशे कारोबार और निवेश के अवसर

युगांडा का दौरा कर लौटा आईआईए का प्रतिनिधिमंडल

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की इंडिया-युगांडा एसएमई ट्रेड कनेक्ट की पहल के तहत उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने युगांडा का दौरा किया है। इस दौरान उच्च स्तरीय भारत-युगांडा निवेश-व्यापार में प्रतिभाग किया गया। इस 7 दिवसीय दौरे के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्यमियों को हैंड होल्डिंग प्रदान करने के लिए आईआईए एवं युगांडा नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मध्य महत्वपूर्ण साझेदारी भी हुई है। इस बीच युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने आईआईए के अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने युगांडा में निवेश के लिए आईआईए के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया। इस यात्रा के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद आईआईए में काफी ऊर्जा देखने को मिल रही है। युगांडा के प्रेसिडेंट से मुलाकात की
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 3 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक युगांडा का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल में आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल एवं आईआईए इंटरनेशनल अफेयर समिति की चेयरपर्सन रेखा शर्मा भी शामिल रहीं। यूगांडा में पहुंचे बिजनेस डेलीगेशन ने पहले दिन आईआईए तथा युगांडा एंबेसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उच्च स्तरीय भारत-युगांडा निवेश-व्यापार में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य अतिथि यूगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी रहे। युगांडा एंबसेडर ग्रेस अकेलो, जेजे ओडोडनगो युगांडा विदेश मंत्री, नताबाजी हैरियट व्यापार राज्य मंत्री, डॉ. पॉल कयालिम्पा उप महानिदेशक युगांडा निवेश प्राधिकरण, ओवोमुगिशा ब्लेसिंग महासचिव युगांडा नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भी उपस्थित रहे। द्विपक्षीय व्यापार पर एमओयू हस्ताक्षरित
कार्यक्रम के दौरान आईआईए अध्यक्ष एवं ओवोमुगिशा ब्लेसिंग महासचिव युगांडा नेशनल चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को हैंड होल्डिंग प्रदान करने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक निवेश के अवसरों को तलाशने के लिए मुबेंदे, फोर्ट पोर्टल, नटोरोको, कसेसे, म्बारारा, मकासा, कबाले, मसिंदी, गुलू, न्वोया, जीन्जा, म्बले, कप्चोर्वा, सोरोती, टोरोरो आदि क्षेत्रों में दौरा किया गया। आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के साथ बैठक भी की। बैठक में युगांडा के राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री रोबिनाह नब्बांजा, युगांडा हाई कमिश्नर इन इंडिया ग्रेस अकेलो, विदेश मंत्री अबुबखर जेजे ओडोंगो, पर्यटन मंत्री कर्नल टॉम आर. बुटीमे, कृषि मंत्री ब्राइट रवामीरामा आदि शामिल रहे। बैठक के दौरान आईआईए अध्यक्ष अशोक अग्रवाल द्वारा युगांडा के विभिन्न मंत्रीमंडल, प्रशासनिक अधिकारी, जिलाधिकारी एवं मेयर का आभार व्यक्त किया गया। विकास के लिए लाभकारी होगी वार्ता
यह व्यवसायिक बातचीत निश्चित रूप से भारत और युगांडा के बीच आर्थिक सहयोग और विकास के लिए फायदेमंद होगी। भारतीय उद्यमी पहले से ही युगांडा की अर्थव्यवस्था में विनिर्माण व्यापार और सेवा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यात्रा के दौरान आईआईए के प्रतिनिधियों ने युगांडा मे उद्योग लगाने की सभी संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। भारतीय उद्यमियों द्वारा युगांडा में खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य क्षेत्र, लकड़ी उद्योग और सूचना संचार प्रौद्योगिकी में बड़े स्तर पर उद्योग स्थापित किये जा सकते है। आईआईए स्थानीय अर्थव्यवस्था के औद्योगीकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने कहा कि युगांडा में निवेश के लिए पर्याप्त क्षेत्र है, जिनका लाभ आईआईए के प्रतिनिधियों द्वारा उठाया जा सकता है। सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन भी दिया है, जिसमें निर्माताओं के लिए कम ब्याज दरों के साथ बैंक ऋण शामिल हैं, अमेरिकी डॉलर के पांच सेंट की कीमत पर कारखानों के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध है एवं जल्द ही एक सस्ती परिवहन व्यवस्था भी स्थापित की जाएगी। बिजनेस एवं निवेश के अवसरों को तलाशा
भारत में युगांडा की उच्चायुक्त ग्रेस अकेलो ने राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी को अवगत कराया कि स्थानीय सरकार द्वारा भारतीय निवेशकों को विभिन क्षेत्रों के दौरे में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है। उधर, आईआईए बिजनेस डेलिगेशन द्वारा चार ग्रुप्स मे अलग-अलग क्षेत्रों में बिजनेस एवं निवेश के अवसरों को तलाशा गया। आईआईए अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में युगांडा में भारत के उच्चायुक्त अजय कुमार के साथ बैठक भी की गई। उच्चायुक्त ने आश्वस्त किया कि युगांडा में उद्योग लगाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त संभावनाएं उपलब्ध होने के साथ-साथ अनुकूल वातावरण भी है। भारतीय उद्यमी युगांडा में निवेश करके अवश्य लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मनप्रीत सिंह, बिक्रम जीत सिंह, अभिषेक मंगला, प्रवीण द्विवेदी, रिजवान फारूक, रामेंद्र सिंह, अश्विनी खंडेलवाल, जसकरन सिंह, कुंतेश पारिख, जिग्नेश कुमार पटेल, ऋषभ अग्रवाल, संदीप राणा, श्रीलाल गुप्ता, संजय गुप्ता, अजय कुमार राणा, रवि भूषण, जिग्नेश पांचाल आदि मौजूद रहे।