आबकारी विभाग की सघन चेकिंग, दिल्ली की अवैध शराब के साथ 6 गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है। इसके मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान 6 तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में दिल्ली की अवैध शराब बरामद की गई। आरोपियों के कब्जे से तीन वाहन भी बरामद किए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी एवं परिवहन के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चल रहा है। ऐसे में विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर चेकिंग की गई।

आबकारी टीम ने खोड़ा से माखन पुत्र अमर चंद एवं अखिलेश पुत्र भवानी दीन को बाइक पर परिवहन करते 24 कैन बीयर फॉर सेल इन दिल्ली के साथ गिरफ्तार किया। इसी क्रम में दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान होंडा सिटी कार से 72 हाफ बोतल रॉयल स्टैग एवं 24 केन टुबोर्ग बीयर सभी फॉर सेल इन दिल्ली का परिवहन करने के आरोप में जितेंद्र पुत्र वोदन को पकड़ा गया। उधर, दिल्ली-बागपत रोड पर शांतिनगर गेट के पास अंकित पुत्र सतीश निवासी करावल नगर थाना भजनपुरा दिल्ली के कब्जे से गॉडफादर बीयर की 16 कैन तथा रॉयल स्टैग के 12 पौवे बरामद किए गए।

थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से भोपुरा तिराहे के पास रोड चेकिंग के दौरान विकास पुत्र राजेंद्र निवासी ज्वाला नगर थाना विवेक विहार दिल्ली को स्कूटी पर इंपैक्ट ब्रांड की विदेशी मदिरा के 96 पौवों का परिवहन करते पकड़ा। सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60, 63 व 72 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली से अवैध तरीके से शराब तस्करी कर ला रहे थे। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

ओवररेटिंग में शराब विक्रेता गिरफ्तार
जनपद में आबकारी निरीक्षकों द्वारा देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकानों पर स्टॉक का मिलान किया गया एवं बोतलों पर चस्पा क्यू.आर.कोड. को स्कैन किया गया। विक्रेताओं को नियमानुसार कारोबार करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान विवेकानंद नगर में बीयर की दुकान पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेज के दौरान ओवररेटिंग की पुष्टि हुई। तत्पश्चात विक्रेता के विरूद्ध थाना कविनगर में एफआईआर दर्ज कराई गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया।