कैबिनेट की मीटिंग : यूपी के लिए योगी सरकार के अहम फैसले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतिक्षित कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में विचार-विमर्श के बाद 16 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। लखनऊ में नाइट सफारी की स्थापना, टेक्सटाइल नीति की अवधि तीन माह बढ़ाने, प्रतापगढ़ में नई नगर पंचायत का गठन, अलीगढ़ के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट को अपग्रेड कर होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में तब्दील करने तथा तीन बिजली कंपनियों को मर्ज कर एक कंपनी गठित करने आदि प्रस्ताव पास कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट की मीटिंग संपन्न हो गई। इस दौरान कुल 16 प्रस्ताव रखे गए। चर्चा उपरांत सभी प्रस्तावों को स्वीकृति मिल गई। विकास कार्यों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी मंजूर हो गए हैं।

अयोध्या व वाराणसी में बढ़ेगी विकास की रफ्तार
कैबिनेट की मीटिंग में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग से जुड़े प्रस्तावों के अलावा अयोध्या तथा वाराणसी से संबंधित प्रस्ताव पर भी सहमति की मुहर लग गई। इसके बाद रामनगरी अयोध्या तथा शिवनगरी वाराणसी के विकास कार्यों को रफ्तार मिल सकेगी। कैबिनेट बैठक के पश्चात सूबे के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि तीन बिजली कंपनियों का विलय कर एक कंपनी बनाने का प्रस्ताव भी पास हो गया है। उन्होंने बताया कि राज्य उत्पादन विद्युत निगम, जल विद्युत उत्पादन निगम तथा जवाहर विद्युत उत्पादन निगम को मर्ज कर एक कंपनी गठित की जाएगी। तीनों अब एक कंपनी के तौर पर काम करेंगी।

लखनऊ में बनेगा नाइट सफारी पार्क
नई कंपनी यूपी राज्य उत्पादन विद्युत निगम के नाम से जानी जाएगी। ऊर्जा विभाग ने गुड गवर्नेंस की दिशा में तीन बिजली उत्पादन कंपनियों को एक करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त जनपद प्रतापगढ़ के मंधाता को नई नगर पंचायत बनाने तथा जौनपुर में नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर का विस्तार करने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। लखनऊ के कुकरैल में नाइट सफारी पार्क बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर वन विभाग की तरफ से जल्द कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

कैबिनेट मीटिंग में इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

-इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड गठित करने का निर्णय
-तीन बिजली कंपनियों का विलय कर एक कंपनी बनाना
-फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट अब होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बनेगा
-रामपुर में अग्निशमन केंद्र के लिए भूमि आवंटन पर सहमति
-टेक्सटाइल नीति की अवधि में तीन माह की वृद्धि
-लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी
-औद्योगिक विकास विभाग की डिफेंस एवं एयरोनॉटिकल पॉलिसी में परिवर्तन