अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: निरोगी काया के लिए योग को अपनाया

-मंत्री वीके सिंह, सांसद अनिल, सीईओ, डीएम-एसएसपी किया योग

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला योगमय हो गया। मंगलवार को सुबह साढ़े 5 बजे से 8 बजे तक जिले में मानवता के लिए योग थीम पर अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए शहर से लेकर कस्बों एवं गांवों में आठ लाख लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर योगभ्यास किया। जिला प्रशासन की ओर से 8 लाख लोगों द्वारा योग किए जाने का दावा किया जा रहा हैं।योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम डासना स्थित आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में हुआ। वहीं,मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज परिसर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर योगभ्यास कार्यक्रम की शुरूआत कराई। आईएमएस कॉलेज में आयोजित योग दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल,नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर योग दिवस का शुभारंभ किया।

राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि योग करने से तन और मन स्वस्थ्य रहता हैं। मानव कल्याण के लिए योग करना जरूरी है। कोरोना संक्रमण काल में योग का महत्व बढ़ गया है। योगाभ्यास कार्यक्रम में पहुंची नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर एवं मन की शांति के लिए योग करते रहना चाहिए। योग से करने से ही शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।

डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को सुबह अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खुद के लिए आधा घंटे का समय निकालकर योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में गांवों से लेकर शहर और कस्बों एवं पार्कों में मिलाकर विभिन्न संस्थाओं को मिलाकर लगभग 8 लाख लोगों ने योगाभ्यास किया। एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि योग करने से सेहत ठीक रखी जा सकती है।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग का बड़ा महत्व हैं। आईएमएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.अशोक राणा,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह,एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललिल जायसवाल, अपर नगर मजिस्ट्रेट शाल्वी अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, अखिल भारतीय योग संस्थान से एमके सेठ, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल,आईएमएस कॉलेज के डायरेक्टर राकेश छारिया आदि ने योग किया।
आईएम कॉलेज में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण किया गया।

योग प्रशिक्षक नीरज की अगुआई में स्कूल, कॉलेज, एनजीओ, सिविल डिफेंस,आरडब्ल्यूए को मिलाकर करीब 2 हजार लोगों ने योग किया। इसके अलावा जीडीए प्रागंण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीडीए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग किया। इस दौरान जीडीए सचिव बृजेश कुमार,अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, ओएसडी सुशील कुमार चौबे, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह, आलोक रंजन, राजीव कुमार सिंह समेत इंजीनियरों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।

ग्राम प्रधानों की देखरेख मेें किया योग
जिले की 161 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की देखरेख में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने योग किया। पंचायत घरों पर योग कराया गया।लोनी,भोजपुर,रजापुर,मुरादनगर ब्लॉक के कई गांवों में योग करने के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया। महिलाओं ने किया योग: अंतर्राष्ट्रीय योग दिस पर पांडव नगर स्थित सुख सागर फार्म हाउस में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने एक साथ योग किया। महिलाओं को योग के प्रति जागरूक किया गया।