अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उद्यमियों ने किया योग

योग भारतीय संस्कृति का मूल आधार: चरण सिंह राठी

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासन व प्रशासन के आह्वान पर मंगलवार को इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा स्वदेशी कंपाउंड में योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक के रूप में चरण सिंह राठी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा उपस्थित उद्यमियों को योग रखे निरोग एवं योग मानवता के लिए के संकल्प के साथ संयुक्त योगाभ्यास का अभूतपूर्व दृश्य प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि योग भारतीय संस्कृति का मूल आधार है जो मानवता पर आधारित है। अत: योग मानवता का पर्याय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनकर संयम और सदाचार का प्रतीक है। योग वस्तुत: मनुष्य और प्रकृति के बीच का अद्भुत सामंजस्य है जिसकी आज प्रत्येक व्यक्ति को अत्यंत आवश्यकता है।

चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक योग को पहुंचाना है। योग का संचार करके ही समाज को स्वस्थ्य बनाया सकता है। योग के साथ साथ पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना सन्यासी का परम कर्तव्य है। योग भारतीय संस्कृति का मूल आधार है और योग के माध्यम से ही पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को बीमारियों से बचाता है व जीवन में आगे बढऩा सीखाता है। इस मौके पर राकेश अनेजा (सचिव), साकेत अग्रवाल (कार्यक्रम संयोजक व को-चेयरमैन, आईएसी), यश जुनेजा (उपाध्यक्ष), संदीप गुप्ता, सीएस स्वरूप, वीके सिंघल, संजय गोयल, भूपेश अग्रवाल, देवेंद्र गर्ग, कपिल सचदेव, राहुल चौहान, शुभम अग्रवाल सहित लगभग 65 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।