ख़ुर्रमपुर प्राथमिक विद्यालय: प्रवेश उत्सव में बच्चों को मिला पाठ्य पुस्तक के साथ आई कार्ड

शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत
स्कूल चलो अभियान के तहत बीएसए ने किया बच्चों का नामांकन

गाजियाबाद। मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय ख़ुर्रमपुर प्रथम में मंगलवार को प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनोद कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि गत वर्षो में विद्यालय में कराए गए नवाचारों को एक पत्रिका में प्रकाशित कराया गया है। जिसमें विद्यालयों में कराए गए समस्त आयोजनों, गतिविधियों एवं बच्चों द्वारा लेखन को भी स्थान दिया गया है। नामांकन मेले में विद्यालय की पत्रिका का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इसके अतिरिक्त परीक्षा फल वितरण के साथ-साथ कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बच्चों को पाठ्य पुस्तक के साथ-साथ आई कार्ड एवं गृह कार्य लेखन के लिए डायरी का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों की तर्ज पर बच्चों को आई कार्ड एवं गृहकार्य लेखन के लिए डायरी की भी व्यवस्था अपने स्तर से की जाती है। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का बैज लगाकर व स्टॉल पहनाकर स्वागत किया गया।


बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि इस प्रकार विद्यालय के आयोजनों एवं गतिविधियों को पत्रिका में प्रकाशित कर मूर्त रूप देना वास्तव में सराहनीय है। इससे न केवल अभिभावकों एवं समाज में विद्यालयों के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि बच्चों में भी लेखन क्षमता एवम रचनात्मकता का भी विकास होता है। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने कहा कि इस प्रकार विद्यालय पत्रिका का प्रकाशन किया जाना अपने आप में एक नवाचार है। आज शिक्षक अपने निजी संसाधनों से भी विद्यालयों में विकास करने एवं शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए संकल्पित है।
बीएसए द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत दो छात्रों का प्रवेश किया गया। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सभी अतिथियों ने विद्यालय का गहनता से निरीक्षण किया।

विद्यालय में चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान को लेकर मुरादनगर  खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ना केवल समाज मे जागरूकता आती है बल्कि स्वयं में भी उत्तरदायित्व निर्वहन का सुखद आभास होता है। उपनिरीक्षक पवन कुमार भाटी ने कहा कि हमारे परिषदीय विद्यालय किसी भी परिपेक्ष्य में निजी विद्यालयों से कम नहीं है। बात चाहे भौतिक संसाधनों की हो या शैक्षिक गुणवत्ता की अथवा शिक्षकों की योग्यता की इन विद्यालयों में कोई भी कमी नहीं है। ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि विद्यालय में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए वे सदैव ततपर रहेंगे। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, मुरादनगर के अध्यक्ष अमित यादव, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी, कनक सिंह, अर्चना धीमान,रुचिका जैन, अर्चना यादव, रेणुका, नवीन कुमार, अजय, प्रमोद, अमित गोयल, अमित पिपाणिया, संजय शर्मा, सलीम जावेद, प्रदीप यादव, मोहम्मद गफ्फार, प्रवीन त्यागी, सुनील, अरुण कुमार, रेणु चौधरी, ऋचा मलिक, सुमन, काजल, ममता खन्ना, पुष्पांजलि, मृदुला, रीता, सारिका, माधुरी, सपना, ज्योत्सना आदि उपस्थित रहे।