चुनावी मोड में प्रशासन: निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैयारी पूरी करें अधिकारी: राकेश कुमार सिंह

नगर निकाय के प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
11 मई को 2371 मतदेय स्थलों पर 2580225 मतदाता करेंगे मतदान

गाजियाबाद। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रभारी अधिकारी,सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अधिकारी पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि 11 मई को 2371 मतदेय स्थलों पर 25,80,225 मतदाता मतदान करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव निष्पक्ष,शांतिपूर्वक,स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराया जाना है। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनकी जिम्मेदारियों से उन्हें रूबरू कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यों एवं तैयारियों को लेकर यातायात,मतपत्र, प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री,निर्वाचन कंट्रोल रूम, वीडियोग्राफी, डॉक वितरण, सूचना प्रेषण,रूट चार्ट,नामावली, बैरीकेटिंग प्रकाश व्यवस्था, व्यय लेखा एवं डबल लॉक, निर्वाचन कार्मिकों की नियुक्ति, मीडिया दूर संचार व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का पालन, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं सफाई, मतपेटिका, मतदान स्थल निर्माण, शिकायत प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र, जलपान व्यवस्था, मतदान स्थल सत्यापन आख्या, नामांकन स्थलों का विवरण, पार्टी रवानगी, स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल से संबंधित सूचना सहित अन्य बिंंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी चुनाव ज्ञान प्रकाश राय ने प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्यों व जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए नगरीय निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की बात कहीं।

जनपद में नगर निगम,4 नगर पालिका परिषद एवं 4 नगर पंचायत में कुल 294 वार्ड, 606 मतदान केंद्र, 2371 मतदेय स्थलों पर 25,80,225 मतदाता मतदान करेंगे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे। कंट्रोल रूम को संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया। 16 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी व 17 अप्रैल को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नॉमिनेशन किए जाएंगे, नॉमिनेशन कक्ष में प्रत्याशी, उसका प्रस्तावक व सहयोगी सहित 03 लोग ही जा सकेंगे। 25 अप्रैल को स्क्रूटनी की जाएगी, 27 अप्रैल को नाम वापसी किये जाएंगे,28 अप्रैल को प्रतीक आवंटन किया जाएगा। 11 मई को 294 वार्डों के 2371 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा एवं 13 मई को प्रात:8 बजे से मतगणना की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार ने सभी आरओ,एआरओ को चुनाव संबंधी बिंदु बताएं।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव,एडीएम सिटी गंभीर सिंह,नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला,अपर नगर आयुक्त आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।