हाथ नहीं आया तेंदुआ, सर्च ऑपरेशन जोरों पर

गाजियाबाद। पॉश कॉलोनी राजनगर में मंगलवार की सुबह सड़क पर घूमता दिखा तेंदुए ने डासना में पहुंच कर वन विभाग के सिपाही सुनील राठी समेत दो लोगों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद रविवार को आक्रमक हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए मेरठ,आगरा और गाजियाबाद की टीम उसकी तलाश में जुट गई हैं। आगरा से आई वाइल्ड लाइफ की टीम ने भी अभियान में हिस्सा लिया। आध्यात्मिक नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रफीकाबाद के एक घर की तरफ तेंदुआ जाता दिखा तो तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने तेंदुआ पकड़ने को सर्च आपरेशन चलाया तो तेंदुए ने टीम पर हमला कर दिया। राजनगर के बाद डासना में तेंदुआ दिखाई देने के बाद से वन विभाग की टीमें हरकत में आ गई हैं। अब तेंदुए की तलाश मे टीमें यहां पहुंच गई है और तेंदुए की तलाश जाल बिछाकर की जा रही हैं। डासना के जंगल में तेंदुए की तलाश के लिए कई टीमें लगी हुई हैं और यहां पर जगह में जगह जगह जाल लगा दिए गए हैं। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दीक्षा भंडारी ने बताया कि आगरा, मेरठ और गाजियाबाद की टीमों को लगाया गया हैं। डासना के जंगल में भी गोगी के फार्म हाउस में जाल लगाए गए है। घने जंगल में तेंदुए की तलाश की जा रही है। किसी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है। बता दें कि पिछले दिनों राजनगर के सेक्टर-13 में तेंदुआ नजर आया था और राजनगर में हडकंप की स्थिति पैदा हो गई थी।

तीन बाद डासना क्षेत्र के अध्यात्मिक नगर में तेंदुआ नजर आया और यहां पर तेंदुए ने वन विभाग के सिपाही सुनील राठी और एक कर्मचारी को जख्मी कर दिया। वह दोनों बुरी तरह से घायल हो गए है। क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि तीन टीमें गाजियाबाद, मेरठ व आगरा की तेंदुए की तलाश में जुटी हुई हैं। घने जंगल वाले क्षेत्र में तेंदुए की तलाश की जा रही है। जंगल में जाल लगा दिए गए हैं। इसके अलावा वन विभाग की टीमें मुस्तैदी के साथ तेंदुए की तलाश में जुटी हुई हैं। रविवार को वन विभाग की टीमों को डासना क्षेत्र के जंगल में तेंदुए की कोई आवाजाही नजर नहीं आई है। मगर फिर भी टीमें यहां पर मुस्तैदी के साथ तैनात हैं और सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं। वन विभाग ने गोगी के फार्म हाउस में भी पिजरा लगा दिया है और मेरठ मंडल की वन विभाग की अतिरिक्त टीमों को बुला लिया गया है। ड्रोन भी मंगवाया जा रहा है।

पुलिस और पीएसी तैनात करने की भी तैयारी चल रही है।प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दीक्षा भंडारी का कहना है कि डासना में तेंदुआ ने सिपाही सुनील राठी और चंदन को घायल किया है। 250 बीघा क्षेत्रफल वाले प्रेम कुमार गोगी फार्म हाउस में पिजरा लगवाया गया है। मेरठ,आगरा और गाजियाबाद समेत पांच टीम तैनात हैं। आसपास के लोगों को सलाह दी गई है कि घर के खिड़की, दरवाजे बंद रखें। घर से बाहर न निकलें। लाइट्स जलाकर रखें। बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर कतई न निकलने दें।