चुनाव से पहले सक्रिय हुए शराब माफिया, पकड़ी गई भारी मात्रा में अवैध शराब

  • -बेहटा हाजीपुर (राहुल गार्डन) में बने गोदाम पर आबकारी विभाग ने मारा छापा
  • चुनाव से पहले आबकारी विभाग ने शराब माफिया के उडाए होश
  • 15 पेटी हरियाणा की शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव की भले ही अभी घोषणा न हुई हो, मगर शराब माफियाओं की सक्रियता बढ़ गई है। चुनावों के दौरान अवैध शराब की बिक्री के लिए अभी से शराब को स्टॉक करने की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के आते ही अवैध शराब का काला कारोबार पनपने लगता है। चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार अपने वोटरों को रिझाने के लिए उनके सामने हर प्रयास करते है, जिससे वोट उनकी झोली में आ सकें। हालांकि यह सारी चीजें प्रत्याशी सामने तो नही, लेकिन चोरी छिपे जरुर करते है। वोटरों को शराब पहुंचाने का काम प्रत्याशी तो नही करता, मगर माफिया उनके इस काम को आसान कर देते है। प्रत्याशियों के बताए स्थान पर अवैध शराब पहुंचाने के लिए उन्हें एक लिस्ट दे दी जाती है।

अब वह शराब कैसे पहुंचानी है, यह सारा काम माफिया का होता है। वहीं मतदाता भी चुनाव के दौरान बेहतरीन ब्रांड की शराब मांगने से पीछे नहीं हटते हैं।दिल्ली से सटे होने के कारण गाजियाबाद में अवैध शराब की बिक्री की संभावना ज्यादा रहती है। क्योंकि दिल्ली एवं नेशनल हाईवे के रास्ते ही शराब माफिया बाहरी राज्यों की सस्ती शराब को लाने का काम करते है। बाहरी राज्यों की शराब एवं यूपी की शराब के दामों में करीब 300 से लेकर 400 रुपए तक की बचत होती है, उसे बचाने के लिए बाहरी राज्यों की शराब की तस्करी का कारोबार करते है। लेकिन शराब माफिया एवं उम्मीदवारों की इस मंशा पर पानी फेरने का काम आबकारी विभाग ने शुरु कर दिया है।

पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव, दिल्ली की सस्ती शराब स्कीम एवं त्रिस्तरीय चुनाव में जिस तरह से आबकारी विभाग ने अपनी रणनीति तैयार कर अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतया: रोक लगाकर चुनाव को सम्पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। ठीक उसी नीति के तहत आबकारी विभाग ने फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में शराब माफिया के संबंधित ठिकानों, हाईवे, ढाबों, दिल्ली बॉर्डर, चेक पोस्ट पर पहरा बढ़ाते हुए दिल्ली और गाजियाबाद के बीच बने चोर रास्तों पर निगरानी तेज कर दी है। अब आबकारी विभाग की सतर्कता को देखते हुए शराब माफिया की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। क्योंकि चुनाव में खपाने के लिए स्टॉक किये जा रहे शराब को प्रत्याशियों तक पहुंचने से पहले ही आबकारी विभाग की टीम पकड़ ले रही है।

आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खाली गोदाम में छिपाकर रखी हुई करीब 30 हजार रुपए की हरियाणा शराब की पेटी बरामद की है। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई से पूर्व माफिया फरार हो गए।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी एवं कमिश्नर के निर्देशन में जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार सुबह आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत खुशी वाटिका पाइपलाइन गड्ढा, राहुल गार्डन, बेहटा हाजीपुर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान बेहटा हाजीपुर (राहुल गार्डन) स्थित एक खाली गोदाम से करीब 12 पेटी (600 पौवा) हरियाणा ब्रांड मोट्टा मसालेदार देसी शराब बरामद किया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई कि यह गोदाम किसका है तो स्थानीय लोगों ने नाम बताने से मना कर दिया।

लोनी बॉर्डर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही जांच भी की जा रही है कि यह गोदाम किसका है। गोदाम मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं खुशी वाटिका पाइपलाइन गड्ढा में दबिश के दौरान अवैध शराब की बिक्री करते हुए सागर पुत्र स्व राजू कुमार निवासी ख़ुशी वाटिका थाना लोनी बॉर्डर को 80 पौवों हरियाणा शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी बाहरी राज्यों की शराब लाकर क्षेत्र में तस्करी कर रहा था। जिसके खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इधर आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम एवं विजय नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिजली घर चौराहे के पास अवैध शराब की बिक्री करते हुए प्रिंस पुत्र पूरन को 90 पव्वे क्रेजी रोमियो अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ विजय नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 35 हजार रुपए है। उन्होंने बताया अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षकों की टीम लगातार दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए आबकारी की टीमों द्वारा डासना एवं दुहाई टोल प्लाजा पर देर रात्रि तक चेकिंग अभियान चलाया गया।

बीआईओ एंव प्रीमियम रिटेल शॉप की जांच
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, अभय द्वीप सिंह, त्रिभुवन सिंह ह्यांकी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, राकेश त्रिपाठी, अनुज वर्मा की टीम द्वारा गुरुवार को जनपद के सभी बीआईओ एवं प्रीमियम रिटेल शॉप की जांच की गई। बीआईओ एवं प्रीमियम रिटेल शॉप पर स्टॉक का मिलान किया एवं बोतलों पर चस्पा क्यूआर कोड को स्कैन किया गया। जहां किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

सभी बीआईओ एवं प्रीमियम रिटेल शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई, जो कि क्रियाशील पाए गये। उक्त अनुज्ञापनों को नियमानुसार अनुज्ञापन को संचालित करने के निर्देश दिए गये। अवैध शराब के कारोबार को रोकने के साथ-साथ टीम द्वारा बीआईओ एवं प्रीमियम रिटेल शॉप पर लगातार जांच की जा रही है। लाइसेंसी दुकानों पर विभागीय टीम की पूरी नजर रहती है, मगर अब सतर्कता और बढ़ाई जा रही है।