नगर निगम की भूमि पर बाउंड्रीवाल का लोगों ने किया विरोध

-पुलिस ने बरसाई लाठी, 6 गिरफ्तार व 40 अन्य के खिलाफ केस दर्ज

गाजियाबाद। शास्त्रीनगर के ई ब्लॉक में नगर निगम की 1900 वर्गमीटर भूमि पर बाउंड्रीवाल कराने को लेकर हरसांव गांव के लोगों ने विरोध किया। जिला प्रशासन-नगर निगम व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू करने से पहले हरसांव गांव के लोगों ने जमकर विरोध करते हुए पुलिस से खींचतान की। हंगामा बढऩे पर कई थानों की पुलिस बुलाई गई।
इसमें गांव हरसांव के सतपाल बुलडोजर के सामने खड़े हो गए। आरोप है कि पुलिस के समझाने पर खींचतान की गई। इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को समझाकर अलग किया और प्रदर्शन कारियों को घसीटकर कार में बैठाया और थाने लेे गए। विरोध में बाउंड्रीवाल का काम रोकने पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, गुरूवार को दोपहर में हरसांव गांव के सैकड़ों की संख्या पुरूष एवं महिलाएं शास्त्रीनगर स्थित विवादित नगर निगम की भूमि पर बाउंड्रीवाल किए जाने का विरोध करते हुए वहां पहुंच गए। उन्होंने वहां पहुंचते ही हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि यहां पर 60 साल से श्मशान घाट है। हालांकि जिलाधिकारी ने पूर्व में इस भूमि को नगर निगम की भूमि होने की रिपोर्ट मंगाई थी। इस बीच पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। ऐसे में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए उन्हें हटाते हुए 6 लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर थाने ले आई।

पुलिस के पहंचते लोगों ने किया हंगामा
अपर नगर मजिस्ट्रेट सेकेंड शाल्वी अग्रवाल, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, कविनगर एसीपी रितेश त्रिपाठी, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, निगम के अधिशासी अभियंता निर्माण फरीद अख्तर जैदी,अवर अभियंता राजेंद्र सिंह, निगम के प्रवर्तन प्रभारी कर्नल दीपक शरण, प्रवर्तन दस्ता एवं कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार काकरान भी इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र जोशी, महिला थाना प्रभारी किरण राज समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही लोग हंगामा करने लगे। पुलिस ने बवाल कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर नगर मजिस्ट्रेट शाल्वी अग्रवाल ने बताया कि शास्त्रीनगर में जीडीए से आवंटित भूमि है। नगर निगम को हैंडओवर हो चुकी है। इस पर पिछले माह दाह संस्कार करने को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसका मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट के आदेश के तहत यहां पर शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। नगर निगम द्वारा गुरूवार को इस भूमि की बाउंड्रीवाल का कार्य शुरू कराया गया। जिसका हरसंाव गांव के लोगों ने आकर विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध करने वाले लोगों को कोर्ट का आदेश भी दिखाया गया। मगर वह नहीं मानें तो पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठी चार्ज कर दिया।

नगर निगम की 1900 वर्गमीटर भूमि पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू
नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि शास्त्रीनगर में खसरा संख्या-659 में नगर निगम की यहां पर 1900 वर्गमीटर भूमि है। इस पर बोर्ड पूर्व में लगाया गया था। कोर्ट में इस मामले में सुनवाई चल रही है, लेकिन हाल में ही कुछ लोगों ने यहां दाह संस्कार करने का प्रयास किया था जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कड़े निर्देश दिए हैं कि स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन और नगर निगम की है। ऐसे में इस भूमि की बाउंड्रीवाल कराने का कार्य शुरू कराया गया। बाउंड्रीवाल का काम शुरू करते ही सैकड़ों की संख्या में पुरूष एवं महिलाएं वहां पहुंच गई। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में गुस्सा भड़क गया। नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ के निर्देशानुसार अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम एवं निर्माण विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में फिर से बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया।

शास्त्रीनगर ई ब्लॉक में खसरा संख्या-659 की यहां पर 1900 वर्गमीटर भूमि पर बाउंड्रीवाल का कार्य विरोध के बीच नगर निगम ने शुरू करा दिया। वहीं, कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार काकरान ने बताया कि दारोगा अनुज ग्रेवाल की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट, बलवा की धाराओं में केस दर्ज किया गया। इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुखबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय हरशरण सिंह, लवकुश पुत्र सुंंदर, आशु पुत्र अशोक, सतपाल पुत्र रतन सिंह, रविंद्र कुमार पुत्र बाल चंद, सुभाष पुत्र मामचंद्र पाल निवासी गांव हरसांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इन समेत 40 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया।वीडियो के आधार पर अन्य की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।