क्वीन प्लाजा रेस्टोरेंट के बेसमेंट में बिना लाइसेंस परोस रहा था शराब

  • अवैध शराब समेत मालिक गिरफ्तार, अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए तस्करों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। बाहरी राज्यों से शराब लाकर तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रुप से शराब पिलाने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार रात चेकिंग के दौरान रेस्टोरेंट मेंं बिना लाईसेंस के अवैध रुप से शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद किया है। चुनाव के दौरान जिले में शराब की खपत बढ़ जाती है। खपत बढऩे पर शराब माफिया भी नकली शराब बनाने का धंधा शुरु कर देते है। इसी कारण जिले मेंं अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई कर रहा है।

आबकारी विभाग की छापेमारी से शराब माफिया में भी हड़कंप मचा हुआ है। अवैध शराब बनाने, उसकी बिक्री व तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग वैसे तो निरंतर कार्रवाई करता है। लेकिन, चुनाव के मद्देनजर सक्रियता बढ़ा दी गई है। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। शनिवार रात आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम द्वारा भोवापुर, झंडापुर एवं महाराजपुर आदि के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान देर रात भोवापुर स्थित दिल्ली दरबार एवं क्वीन प्लाजा रेस्टोरेंट में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान क्वीन प्लाजा रेस्टोरेंट के बेसमेंट से अवैध रेस्टोरेंट बार संचालित होता हुआ पाया गया। जब रेस्टोरेंट मालिक से लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो वह लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा।

रेस्टोरेंट मालिक सुदीप भड़ाना पुत्र विजय कुमार निवासी भोवापुर कौशांबी को गिरफ्तार किया गया। जिसके रेस्टोरेंट से बिना लाइसेंस परोसी जा रही 8 पीएम की 6 बोतल, रॉकफोर्ड की 1 बोतल, रॉयल ग्रीन की दो बोतल, रॉयल स्टैग की 1 बोतल, किंगफिशर स्ट्रांग बीयर की 5 बोतल, टूबोर्ग स्ट्रांग बीयर की 3 बोतल बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब का कारोबार जिले में बिल्कुल भी बर्दाश्त नही होगा। पकड़ा गया आरोपी रेस्टोरेंट मालिक बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में शराब परोस रहा था। इससे सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने रेस्टारेंट, बार, फार्म हाउस व रिसोर्ट के मालिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस किसी भी रेस्टोरेंट, ढाबा, फार्म हाऊस, रिसोर्ट में शराब परोसने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के आयोजनों के लिए ऑकेजनल लाइसेंस लेना अनिवार्य है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ लाइसेंसी शराब की दुकानों एवं रेस्टोरेंट, बार व ढाबे पर प्रतिदिन आबकारी विभाग की टीम चेकिंग कर रही है।