गाजियाबाद में लव जिहाद ? नाबालिग बेटी लापता, परेशान पिता ने डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश की

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। तीन सप्ताह से ज्यादा समय से लापता नाबालिग बेटी का सुराग न मिलने और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से निराश पिता ने सोमवार को जिलााधिकारी कार्यालय पहुंच कर आत्मदाह की कोशिश की। पीड़ित ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। यह देखकर वहां मुस्तैद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित ने आशंका जाहिर की है कि उसकी बेटी लव जिहाद का शिकार हो गई है। इस घटनाक्रम के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। उधर, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

थाना मधुबन बापूधाम अंतर्गत संजय नगर सेक्टर-23 निवासी प्रॉपर्टी डीलर सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। यह देखकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम कार्यालय के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। ऐसे में पुलिस और फरियादी के बीच तीखी बहस भी हुई। प्रॉपर्टी डीलर की नाबालिग बेटी 12वीं की छात्रा है। वह 18 अप्रैल की सुबह रोजाना की तरह स्कूल गई थी तब से वह लापता है। प्रॉपर्टी डीलर ने वहाब उर्फ जीशान निवासी ग्राम रईसपुर पर अपनी बेटी को अगवा कर लेने का शक जाहिर किया है। पीड़ित ने इस सिलसिले में पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। डीलर ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हो गई है। पीड़ित ने बेटी के लैपटॉप की पुलिस से जांच कराई। ऐसे में मालूम पड़ा कि छात्रा इंस्टाग्राम यूजर थी। इंस्टाग्राम में वहाब उर्फ जीशान की चैट मिली। इसमें यह बात भी सामने आई कि जीशान ने मनीष सिंह बनकर शुरूआत में छात्रा से दोस्ती की थी। हालांकि बाद में छात्रा को उसके असली नाम और धर्म के बारे में जानकारी हो गई थी।

छात्रा और जीशान के बीच आखिरी चैट गत 18 अप्रैल को हुई। प्रॉपर्टी डीलर का दावा है कि इस चैटिंग के बाद भी उन दोनों में मुलाकात हुई। इसके बाद से उनकी बेटी लापता है। उधर, डीएम आॅफिस परिसर में हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल भी पहुंच गए। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर को थाने ले जाया गया। जहां पुलिस अधिकारियों ने उनसे बातचीत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।