डॉ. नितिन गौड़ गाजियाबाद के लिए लकी नंबर-1

डॉ. नितिन गौड़ के नगर आयुक्त का चार्ज संभालने के साथ ही गाजियाबाद को एक बड़ा सम्मान मिला है और शहरवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। कभी कूड़े और गंदगी को लेकर बदनाम रहने वाला गाजियाबाद आज स्वच्छता के मामले में पूरे प्रदेश में नंबर-1 बना है। इतना ही नहीं कभी पूरे देश में 400 की रैंकिंग पर रहने वाला गाजियाबाद आज टॉप-13 में शामिल है। डॉ. नितिन गौड़ ने शहरवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। लेकिन उन्होंने गाजियाबाद को पूरे देश में नंबर-1 बनाने की बात कही है। इन्हीं सबके बीच लोग चर्चा कर रहे हैं कि आईएएस डॉ. नितिन गौड़ गाजियाबाद के लिए लकी नंबर-1 हैं।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नव नियुक्त नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ गाजियाबाद के लिए लकी साबित हुए हैं। डॉ. नितिन गौड़ के चार्ज संभालने के साथ ही गाजियाबाद को एक बड़ा सम्मान मिला है और शहरवासियों को सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। कभी कूड़े और गंदगी को लेकर बदनाम रहने वाला गाजियाबाद आज स्वच्छता के मामले में पूरे प्रदेश में नंबर-1 बना है। इतना ही नहीं कभी पूरे देश में 400 की रैंकिंग पर रहने वाला गाजियाबाद आज टॉप-13 में शामिल है। डॉ. नितिन गौड़ ने शहरवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। लेकिन उन्होंने गाजियाबाद को पूरे देश में नंबर-1 बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब चुनौती बड़ी है और हमें इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आगे और कड़ी मेहनत से काम करना होगा।

स्वच्छता के मामले में गाजियाबाद के प्रदर्शन से शहरवासी बेहद खुश हैं। सभी लोग एक दूसरे को इस सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं। इन्हीं सबके बीच लोग चर्चा कर रहे हैं कि आईएएस डॉ. नितिन गौड़ गाजियाबाद के लिए लकी नंबर-1 हैं। समाजसेवी आरके आर्या ने कहा कि कई लोगों के भाग्य कर्म से दूसरों को भी अच्छा फल मिलता है। डॉ. नितिन गौड़ के आने से गाजियाबाद को यह सम्मान मिला है। इसलिए वह शहर और शहरवासियों के लिए लकी नंबर-1 हैं।

समाजसेवी सीपी अरोड़ा ने कहा कि कर्म और भाग्य दोनों के मिश्रित परिणाम हमें फल के रूप में मिलता है। यानी पूर्व के नगर आयुक्त के कर्म और वर्तमान नगर आयुक्त के भाग्य के समावेश से गाजियाबाद को स्वच्छता में नंबर-1 का फल मिला है। हालांकि डॉ. नितिन गौड़ को गाजियाबाद के नगर आयुक्त के रूप में चार्ज संभाले कुछ ही समय हुए हैं लेकिन उन्हें अपने व्यवहार और मिलनसार रवैये से शहरवासियों को खासा प्रभावित किया है। ऐसे में संभव है कि डॉ. नितिन गौड़ के कार्यकाल में गाजियाबाद और बेहतर प्रदर्शन करे और उसे कई सम्मान मिले।