सेक्टर-1 वैशाली चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक पदम पुरूस्कार से सम्मन्नित

भाजपा पार्षद मनोज ने डॉ रितु वर्मा को फूलों का गुलदस्तां भेंट कर किया सम्मन्नित

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा बुधवार को सेक्टर-1 वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी द्बारा शहरी क्षेत्र में पदम पुरस्कार प्राप्त करने बधाई दी गई। इस सेंटर पर कार्यरत स्टाफ नर्स रश्मि, एएनएम गौरी, आशा, पवित्रा को भी अपने कार्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरस्कार दिया गया।पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि सेक्टर-1 वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर प्रबंधक डॉ रितु वर्मा की टीम द्वारा कोरोनाकाल से ही जनहित में बेहतर कार्य किए गये।

उन्होंने व उनकी टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के उपचार के लिए अपने आपकों समर्पित कर दिया। वैक्सीनेशन को लेकर भी उन्होंने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों के बीच में जाकर वैक्सीन लगाने का कार्य किया। वहीं प्रबंधक डॉ रितु वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पार्षद द्वारा लोगों की रक्षा के लिए किए गये सराहनीय है। उन्होंने पार्षद रहते हुए डॉक्टर की भूमिका रोल अदा किया है। उनके साथ रहकर कार्य करना भी अपने आप में सौभाग्य की बात है। व्यवस्थाओं के सुधार से लेकर क्षेत्र के लोगों की हर समस्या का समय रहते निस्तारण करने में अग्रणी रहते है। कोरोनाकाल से ही उन्होंने हमारी टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य किए है।

बता दें कि भाजपा पार्षद मनोज गोयल द्वारा उक्त सेंटर को गोद लिया गया है। भविष्य में और भी अच्छा काम करें, इसके लिए भी इनको प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, समाजसेवी श्यामवीर भदोरिया, रश्मि गौरी, महावीर रोशन आदि अन्य लोग उपस्थित थे।