महापौर व म्युनिसिपल कमिश्नर ने अधिकारियों संग किया रात्रि निरीक्षण

  • शहर की सफाई एवं निर्माण कार्यों का लिया जायजा

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा रात्रि में कराई जा रही सफाई व्यवस्था निरंतर रूप से जारी है। सोमवार की रात में करीब 11 बजे महापौर सुनीता दयाल और म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक ने निगम अधिकारियों के साथ वार्ड-22 महरौली, डायमंड फ्लाईओवर के नीचे सड़क निर्माण कार्य को देखा।

वहीं, पांडव नगर औद्योगिक क्षेत्र और चौधरी मोड़ से लेकर आंबेडकर रोड पर रात में सफाई व्यवस्था देखी। महापौर व म्युनिसिपल कमिश्नर ने अपर नगर आयुक्त अरूण यादव,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह, सहायक अभियंता श्याम सिंह आदि के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए बेहतर तरीके से सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम द्वारा शहर में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सड़कों के निर्माण एवं गड्ढ़ा मुक्त सड़कें बनाई जा रही हैं। रात्रि कालीन सफाई को देखा। रात में निरीक्षण के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी मोबाइल पर चल रही थी। नगर निकाय निदेशक डॉ.नितिन बंसल जुड़े हुए थे। उन्होंने महापौर से वार्ता की। महापौर ने निगम अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।