संभव जनसुनवाई में म्युनिसिपल कमिश्नर ने सुनी जनता की फरियाद

  • संभव कार्यक्रम में आई 38 शिकायतों पर करें अविलंब कार्रवाई: विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। संभव जनसुनवाई में आने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। साथ ही समस्या निस्तारण के उपरांत उसका फीडबैक भी लें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। उक्त बातें मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहीं। उन्होंने लोगों की शिकायतें एवं समस्याएं सुनने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों और जोनल प्रभारियों को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने अपर नगर आयुक्त अरूण यादव,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, महाप्रबंधक जलकल आनंद त्रिपाठी, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, प्रकाश प्रभारी आश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह आदि अधिकारियों के साथ शिकायतें सुनीं।इस दौरान 38 शिकायतें प्राप्त हुई। नगर आयुक्त के समक्ष निर्माण विभाग,उद्यान विभाग की सबसे अधिक शिकायतें एवं समस्याएं लोगों ने दर्ज कराई। म्युनिसिपल कमिश्नर ने लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद चीफ इंजीनियर और उद्यान प्रभारी को प्राप्त हुई शिकायतों पर अविलंब संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

संभव कार्यक्रम के दौरान विजयनगर क्षेत्र के बागू,माता कॉलोनी, गोविंदपुरम,दिल्ली गेट, नंदग्राम, रईसपुर गांव मॉडल टाउन,न्यू आर्यनगर समेत अन्य क्षेत्रों की समस्याएं प्राप्त हुई। संभव में प्राप्त समस्याओं के समाधान के लिए जोनल प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के लिए आदेश दिए।