पांच दिवसीय कार्यशाला में सूरत पहुंचे महापौर व नगर आयुक्त

परखेंगे टैक्स निर्धारण व ठोस अपशिष्ट निस्तारण

गाजियाबाद। देश में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अग्रणी निकायों में शुमार गुजरात के सूरत एवं अहमदाबाद नगर निगम में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए मंगलवार को महापौर सुनीता दयाल व नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ वहां पहुंच गए है। सूरत और अहमदाबाद नगर निगम में प्रदेश के 12 नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर व नगर आयुक्त के लिए आगामी 5 अगस्त तक ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा। वहां पर टैक्स निर्धारण एवं ठोस अपशिष्ट यानि कूड़ा निस्तारण को लेकर चर्चा हुई। महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने सूरत नगर निगम पहुंचकर इसमें प्रतिभाग किया। मंगलवार को टे्रनिंग का पहला दिन था।

नगर आयुक्त ने बताया कि पांच दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में इमेजिंग गुड़ प्रैक्टिस इन अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट थीम पर यह ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश सरकार के आदेश पर इस ट्रेनिंग में उत्तर प्रदेश के अन्य नगर निगम के भी महापौर व नगर आयुक्त शामिल हुए। सूरत और अहमदाबाद नगर निगम में आयोजित होने वाली ट्रेनिंग में प्रतिभाग किए जाने के चलते शहर गाजियाबाद में वहां की तर्ज पर टैक्स निर्धारण पॉलिसी और ठोस अपशिष्ट निस्तारण की योजना यहां पर भी बनाई जा सकें।शहरवासियों के हित में नगर निगम द्वारा प्रयास किए जा रहे है। नगर आयुक्त ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद गाजियाबाद शहर में वहां की तरह योजनाएं लागू करने की प्लानिंग की जाएगी।