संभव कार्यक्रम में 15 शिकायत हुई प्राप्त, निस्तारण के दिए निर्देश

गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में मंगलवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित संभव कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह, जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी आदि अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल समस्याएं निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान 15 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें निर्माण, उद्यान, स्वास्थ्य, जलकल, संपत्ति विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। महापौर व नगर आयुक्त के निर्देशन में शहरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई की जा रही है।

अपर नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शिकायतों पर की जाने वाली कार्रवाई की आख्या भी शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि संभव कार्यक्रम में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उनका निस्तारण तत्काल कराने के लिए कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

संपत्ति विभाग से संबंधित शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम को आदेशित किया गया। घूकना, नंदग्राम, लोहिया नगर, विजय नगर, पटेल नगर,कवि नगर से संबंधित शिकायत लेकर आए शिकायतकर्ता की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई। पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई। इस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।