निर्माणाधीन नाले के कार्य का मेयर ने किया निरीक्षण

डेरियों की सूची बनाकर नोटिस देने के निर्देश

गाजियाबाद। मेयर आशा शर्मा ने नगर निगम के वार्ड-73 शिवपुरी शालीमार गार्डन के निर्माणाधीन नाले के कार्य का निरीक्षण किया। वहां जलभराव एवं अर्धनिर्मित नाले की समीक्षा की गई। इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे। पार्षद पति पवन रेड्डी ने बताया की नाले का कार्य चल रहा है, जिसे लेकर पानी रूका हुआ है।

पूरे शिवपुरी में जलभराव है। लोग बहुत परेशान हैं और घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। मेयर ने एई एवं जेई से पूछा कि नवनिर्मित नाले में यह क्या परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि बरसात के कारण निर्माण कार्य बंद है और वार्ड में बहुत डेरियां है जो गोबर नाली-नालों में बहाते हंै और नाले के पानी का विभाजन जिस तरफ किया गया है उधर भी नालियों में गोबर भर गया है और गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाई, इसलिए जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है।

मेयर ने नगर स्वास्थ अधिकारी मिथलेश कुमार से फोन पर वार्ता कर तत्काल वार्ड में स्थित डेरियों की सूची बनाकर नोटिस देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उक्त नाले में पसौंडा गांव तक का पानी आता है और शालीमार गार्डन होते हुए जे प्वाइंट जाता है, लेकिन स्थानीय पार्षद एवं जनता ने बताया कि शिवपुरी से आगे नाला निर्माण नहीं हो रहा है, जिस कारण वहां भी पानी का बहाव है और जलभराव की स्थिति कायम है। महापौर ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की निर्देशित किया कि उक्त नाले का व्यय अनुमान बनाया जाए और आगे का नाला भी बनवाया जाए।