गाजियाबाद पहुंचे योगी दिखे गुस्से से लाल, श्मशान घाट हत्याकांड के गुनाहगारों को बचाने में लगे लोगों पर भी हो सकती है कार्रवाई

रोहतक जाने से पहले हिंडन एयरपोर्ट में रूके मुख्यमंत्री

गाजियाबाद। मुरादनगर श्मशान घाट हत्याकांड केेे गुनाहगारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कतई बख्‍शने के मूड में नहीं नहीं हैैं। हत्याकांड के असली गुनहगारों  को  बचाने की कोशिशें पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर भी भारी पड़ सकती है। थोड़ी देर के लिए गाजियाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात के संकेत दे दिए। मुरादनगर की घटना से आहत मुख्यमंत्री गुस्सेे से लाल दिखे और उन्होंने अब तक की कार्रवाई  की जानकारी ली लेकिन संतुष्ट नहीं दिखे। दरअसल अब तक की कार्रवाई की दिशा बता रही है कि असली गुनहगार कहीं ना कहीं जांच के दायरे से छूट रहे हैं। कई ऐसे पहलू निकल कर सामने आ रहे हैं जो भ्रष्टाचार के एक बहुत बड़े खेल की तरफ इशारा कर रहा है। इस खेल में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : राजनैतिक भ्रष्टाचार ने की 25 लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी भी चंद लोगों को ही थी। वहां कुछ देर रूककर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से उखालरसी श्मशान घाट मामले की जानकारी ली। भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी लापरवाही पर सीएम ने जमकर फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच पर भी उनकी नजर रहेगी। इस बात का ध्यान रखा जाए कि असली गुनहगार को सबक सिखाया जाए। बाद में वह रोहतक (हरियाणा) के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर लखनऊ से विमान में सवार होकर सीधे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम का रोहतक जाने का कार्यक्रम निर्धारित था। रोहतक जाने से पहले उन्होंने हिंडन एयरपोर्ट पर कुछ समय गुजारा। इस दरम्यान वहां मौजूद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय से मुरादनगर के श्मशान घाट हादसे की बावत जानकारी ली। सीएम ने इस प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा पीडि़त परिवारों की हरसंभव मदद करने को कहा।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद के श्मशान घाट में मौत का तांडव, अब तक 18 की मौत बढ सकती है मृतकों की संख्या

सीएम योगी आदित्यनाथ के रोहतक रवाना होने के बाद जिलाधिकारी एकाएक मुरादनगर रवाना हो गए। हिंडन एयरपोर्ट पर डीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह ने भी सीएम से मुलाकात की। बता दें कि मुरादनगर के उखलारसी श्मशान घाट में रविवार को नवनिर्मित भवन की छत ढह जाने से 25 नागरिकों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, अवर अभियंता चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष कुमार, ठेकेदार अजय त्यागी व संजय गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी चल रही है।

भाजपा महानगराध्यक्ष को भनक तक नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंडन एयरपोर्ट में आने के विषय में भाजपा के महानगराध्यक्ष संजीव शर्मा को भनक तक नहीं लगी। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह के साथ अक्सर साए की तरह रहने वाले संजीव शर्मा को यह तो मालूम था कि सीएम का हिंडन एयरपोर्ट आने का कार्यक्रम है, मगर वह वहां आए थे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। फोन पर बातचीत में शर्मा ने दावा कर दिया कि हिंडन एयरपोर्ट पर सीएम आए नहीं हैं।