राजू होटल पर खाने के साथ मिल रही थी मिस इंडिया, आबकारी विभाग ने दबोचा

गाजियाबाद। कम समय में ज्यादा कमाने का लालसा का अंत अक्सर बुरा ही होता है। ऐसा ही एक मामला विजय नगर क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां एक होटल संचालक को ज्यादा कमाने की लालसा ने जेल की हवा खिलाने को मजबूर कर दिया। होटल पर आने वाले ग्राहकों को खाना तो खिलाता ही था, साथ होटल पर ही शराब की व्यवस्था भी करता था। जिससे होटल पर खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहक को खाने और पीने के लिए कहीं और जाना भी नही पड़ता था। दरअसल होटल संचालक दिन में ही लाइसेंसी दुकान से कर्मचारी को भेजकर शराब की पेटी मंगा लेता था और उसी शराब को होटल पर आने वाले ग्राहकों को क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। जिसमें उसे शराब की एक पेटी पर करीब 400 से 500 रुपए बच जाते थे।

इसकी भनक जैसे ही आबकारी विभाग की टीम को लगी तो टीम ने इसकी पुष्टि करने के लिए ग्राहक बनकर खाना खाने के लिए होटल पर पहुंच गई और शराब की डिमांड की। पहले तो होटल संचालक ने शराब देने से मना कर दिया। मगर जब शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक रुपए देने की ग्राहक ने बात की तो थोड़ी देर बाद ही संचालक शराब के पव्वे लेकर पहुंच गया। जिसके बाद टीम ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए संचालक के पास से टीम ने यूपी मार्का देशी शराब के पव्वे से भरे प्लास्टिक कट्टे को जब्त कर लिया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उ.प्र. शासन एवं आबकारी आयुक्त उ.प्र. के आदेश के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन प्रवर्तन अभियान के तहत कार्रवाई कर रहा है। अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा एवं विजय नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को विजय नगर टी. प्वाइंट के पास चल रहे राजू होटल पर छापेमारी की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से होटल पर शराब पिला रहे और शराब की बिक्री कर रहे होटल संचालक राजीव चौधरी उर्फ राजू पुत्र सियाराम चौधरी निवासी शिवपुर विजयनगर को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से 74 पव्वा (कुल 14.8 बल्क लीटर) मिस इंडिया ब्रांड की देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विजय नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया पकड़ा गया होटल संचालक होटल की आड़ में बिना लाइसेंस के शराब परोसने और शराब की तस्करी कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजू होटल पर अवैध रुप से शराब पिलाई जा रही है। मगर जब टीम ने वहां छापेमारी की तो वह शराब तस्करी भी करता हुआ पाया गया। अवैध शराब के खिलाफ जिले में लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।