सांसद रोजगार मेला: 200 कंपनियां करेंगी भर्ती, उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ हाइवे स्थित दुहाई के पास एचआरआईटी कॉलेज में आज मंगलवार को सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रोजगार मेले की अध्यक्षता करेंगे। सोमवार को कविनगर स्थित अपने निवास पर राज्यसभा सांसद एवं एचआरआईटी कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अनिल अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में 4 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कॉलेज में रोजगार मेले की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। इसमें 200 कंपनियां सीधे विभिन्न पदों के लिए भर्ती करेंगी। डॉ. अनिल अग्रवाल ने राहुल गोयल की मौजूदगी में बताया कि रोजगार मेले में जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बेरोजगारी का रोना रोते है,मगर देश में कहीं बेरोजगारी नहीं है। युवाओं के लिए रोजगार है। औद्योगिक इकाइयों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी।

इससे गाजियाबाद के युवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला सेवायोजन विभाग की सहभागिता से मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। रोजगार मेले में छोटी कंपनियां शामिल होंगी। इसमें रजिस्ट्रेशन खुला रहेगा। मेले में होटल, पेटीएम, एचडीएफसी, पारले एग्रो, एसीसी सीमेेंट, टाटा, बजाज मोटर्स आदि लगभग 200 कंपनियां विभिन्न पदों पर युवाओं की भर्ती करेंगी। उन्होंने बताया कि आज कंपनियों को जहां अच्छे अभ्यार्थी नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं,अभ्यर्थी खुद को उनके अनुरूप तैयार नहीं कर पा रहे हैं। रोजगार मेले से दोनों एक ही मंच पर आएंगे तो युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सकेगा। अब तक दो हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है।इसमें 4 हजार से अधिक युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है।