161वीं बोर्ड बैठक: मास्टर प्लान-2031 का बोर्ड बैठक में अनुमोदन, 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

रैपिडएक्स के आसपास क्षेत्र होंगे विकसित, मेट्रो ट्रेन विस्तार के प्रस्ताव पर नहीं बनी सहमति
मेरठ में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक,17 प्रस्ताव पर लगी मुहर

गाजियाबाद। आखिर लंबे इंतजार के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 161वीं बोर्ड बैठक सोमवार को मेरठ मंडल की मंडलायुक्त एवं जीडीए चेयरमैन सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में हुई। बोर्ड बैठक में कुल 28 प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें से कुल 17 प्रस्तावों पर ही मुहर लग पाई। सोमवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 1 बजे से साढ़े चार बजे तक हुई बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान-2031 का अनुमोदन किया गया। वहीं, रैपिडएक्स रेल के आसपास के टीओडी क्षेत्र को विकसित करने के अलावा नए क्षेत्र घोषित करने संबंधी प्रस्ताव को पास किया गया। लगभग 9 माह बाद मंडलायुक्त सभागार में हुई बैठक में मास्टर प्लान-2031 के प्रस्ताव के अलावा नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक मेट्रो ट्रेन के विस्तार समेत अन्य प्रस्तावों को रखा गया था। मगर मेट्रो टे्रन विस्तार के प्रस्ताव पर कोई सहमति नहीं बन पाई। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. को जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने फूलों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, ओएसडी सुशील कुमार चौबे, ओएसडी गुंजा सिंह, जीडीए प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, चीफ कोआर्डिनेटर प्लानर एनसीआर सेल सतीश चंद गौड़, मुख्य नगर नियोजक एवं ग्राम नियोजक शासन के प्रतिनिधि अनूप चंद्र श्रीवास्तव, बोर्ड सदस्य पवन गोयल, केशव त्यागी आदि अधिकारियों की मौजूदगी में बोर्ड बैठक हुई।

बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों पर हुआ विचार-विमर्श

मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.की अध्यक्षता में हुई जीडीए बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों पर ही विचार-विमर्श हुआ। जबकि 28 प्रस्ताव रखे गए थे। वहीं, जीडीए के बजट का भी अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष-2023-24 का संशोधित बजट का प्रस्ताव कुल 144888.32 करोड़ का पूरक बजट रखा गया है। इसमें 120613 का व्यय व 115841 व्यय का बजट रखा गया। सबसे अहम प्रस्ताव मास्टर प्लान-2031 का रहा। बोर्ड बैठक से अनुमोदन होने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। इसके साथ ही नोएडा के सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक मेट्रो ट्रेन विस्तार के प्रस्ताव पर भी सहमति नहीं बन सकीं। महायोजना-2031 में शहर में आवासीय, व्यवसायिक एवं औद्योगिक उपयोगों की आवश्यकता को देखते हुए नए क्षेत्र प्रस्तावित किए गए है। इसमें सुविधाएं ट्रक टर्मिनल, बस टर्मिनल, सामुदायिक सुविधाएं एवं मनोरंजन के प्रस्ताव दिए गए। रैपिडएक्स रेल के इंफयूसेस जोन व एसडीए क्षेत्र के प्रस्ताव दिए गए। ताकि योजनाएं विकसित हो सकें।

बैठक में सुझाव दिया गया कि डीडीएफ कंसलटेंट द्वारा आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाए। टीओडी जोन्स के जोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार किए जाने के लिए एनसीआरटीसी नई दिल्ली को एजेंसी घोषित किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। महायोजना-2021 के जोनिंग रेगुलेशन के प्राविधानों के अनुसार खसरा संख्या-318 ग्राम गढ़ी कटैया लोनी में प्रस्तावित पेट्रोल पंप लगाने के लिए के प्रस्ताव पास किया गया। आदित्य वल्र्ड सिटी टाउनशिप के स्वीकृत मानचित्र भूखंड जीएच-5 गु्रप हाउसिंग भूखंड का प्लाटेड डेवलपमेंट अनुमन्य किया गया। ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) क्षेत्र के जोनल डेलवपमेंंट प्लान तैयार किया जाएगा। इसके अलावा मैसर्स उप्पल चड्ढ़ा हाईटेक डवलपर्स प्रा.लि. की एनएच-9 स्थित विकसित की जा रही हाईटेक टाउनशिप (वेव सिटी) की संशोधित डीपीआर 4196.30 एकड़ जमीन एवं ले-आउट प्लान-3786.79 एकड़ जमीन की स्वीकृति की गई। मैसर्स सनसिटी हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर की विकसित की जा रही हाईटेक टाउनशिप की संशोधित डीपीआर 827.99 एकड़ जमीन की स्वीकृति बोर्ड बैठक में की गई। प्रताप विहार सेक्टर-11 के एच ब्लॉक में निर्मित ईडब्ल्यूएस भवनों के सीलिंग मूल्य एवं अंतिम मूल्यांकन के अंतर की लागत के समायोजन करने संबंधी,अर्फोडेबल हाउसिंग नीति के तहत इंद्रप्रस्थ योजना,कोयल एन्क्लेव एवं मधुबन-बापूधाम योजना में निर्मित भवनों में बिना बिके भवनों के मूल्यांकन करने संबंधी प्रस्ताव पास किया गया। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में विभिन्न श्रेणी के रिक्त भवनों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिए 1 अपै्रल से 31 मार्च -2024 तक परिचालन के माध्यम से स्वीकृत प्रस्ताव बोर्ड बैठक में अवलोकनार्थ रखा गया। जीडीए के भू-अर्जन अनुभाग में 2 लेखपाल,2 अमीन प्रतिनियुक्ति पर रखे जाने संंबंधी प्रस्ताव को पास गया किया।

इसके अलावा 45 मीटर चौड़ी नार्दर्न पेरीफेरल रोड के लिए राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में सड़क का निर्माण करने के लिए गांव मकरमतपुर सिकरोड़ की लगभग 3,4418 हेक्टेयर भूमि की दर निर्धारण समिति की आख्या के अनुसार 7500 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से भूमि खरीदने की कार्रवाई बोर्ड से अनुमोदन किया गया। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह के इलाज में हुए व्यय की धनराशि का भुगतान,सेवानिवृत्त विधि अधिकारी राजेंद्र त्यागी को हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट के आदेशों के पालन में पेंशन व उपादान भुगतान किए जाने संंबंधी प्रस्ताव पास किए गए। जीडीए के प्रवर्तन कार्य एवं अतिक्रमण व्यवस्था,संपत्तियों की सुरक्षा के लिए 20 होमगार्ड की 31 दिसंबर-2023 तक स्वीकृति दी गई। मंडलायुक्त ने इनके अलावा अन्य प्रस्तावों पर पुन: परीक्षण कर संबंधित अनुभागों से अभिलेखों एवं डाटा का सत्यापन कराकर पुन:आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।