नगर आयुक्त ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों एवं निवर्तमान पार्षदों के साथ की बैठक

सफाई व्यवस्था एवं पार्कों की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निवर्तमान पार्षदों ने की मांग

गाजियाबाद। शहर में नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों एवं सफाई व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों एवं निवर्तमान पार्षदों की बैठक हुई। शुक्रवार को नगर निगम के नेहरूनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के नेतृत्व में निगम अधिकारियों एवं निवर्तमान पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। हालांकि निवर्तमान मेयर आशा शर्मा बैठक में शामिल नहीं हो पाई। निवर्तमान पार्षदों ने बैठक में शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के अलावा गर्मी में पानी की बेहतर आपूर्ति किए जाने और स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त कराने का मुद्दा उठाया। इस नगर आयुक्त ने सभी निवर्तमान पार्षदों को आश्वस्त किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 को दृष्टिगत रखते हुए सफाई व्यवस्था बेहतर कराई जा रही है। वहीं, गर्मी शुरू हो जाने के चलते हैंडपंप, ट्यूबवैल रिबोर व पंप को जल्द ठीक करा लिया जाएगा। स्ट्रीट लाइट नई खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। नगर आयुक्त ने निवर्तमान पार्षदों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त के साथ मंचासीन नगर निगम कार्यकारिणी के निवर्तमान उपाध्यक्ष हिमांशु चौधरी, वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र त्यागी ने बैठक बुलाने पर धन्यवाद प्रकट किया।

बैठक में वरिष्ठ एवं पहली बार निवर्तमान पार्षदों को सम्मान दिया गया है। बैठक में नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारी, जोनल प्रभारी आदि उपस्थित रहे। बैठक में दिए गए सुझाव एवं समस्याओं को दर्ज किया गया। नगर आयुक्त के समक्ष सभी निवर्तमान पार्षदों ने अपने-अपने बिंदुओं को रखा। इसमें मुख्य रूप से सभी 100 वार्डों में सड़कों की मरम्मत के कार्य प्राथमिकता से कराने की मांग की गई। इस नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि सड़कों के निर्माण से लेकर अन्य निर्माण कार्यों केे लिए ठेकेदारों को वर्कऑर्डर जारी किए जा चुके हैं। विकास कार्यों को जल्द पूरा कराया जाएगा। प्रकाश व्यवस्था को ओर अधिक सृदृढ़ करने का आश्वासन दिया। शहर की सफाई व्यवस्था एवं पार्कों की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निवर्तमान पार्षदों ने मांग की। नगर आयुक्त ने बैठक में कहा कि शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए निवर्तमान पार्षदों का मार्गदर्शन अति आवश्यक है।

 

उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। तब तक निवर्तमान पार्षदों से शहर के विकास कार्यों की चर्चा की गई है,उनके सुझाव लिए गए हैं। निकाय चुनाव की घोषणा से पहले पुन:निवर्तमान पार्षदों के साथ बैठक की गई है। नगर आयुक्त ने बैठक में उपस्थित नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारियों को निवर्तमान पार्षदों द्वारा बताई गई समस्या के समाधान के लिए एक सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया। इसमें मुख्य रूप से स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं जल्द लाइट खरीदने के लिए आदेश दिए। ताकि ऐसे स्थान जहां पर लाइट लगाने की आवश्यकता है। वहां तत्काल प्रभाव से लाइट लगाई जा सकें। बैठक में निवर्तमान नामित पार्षद अर्चना सिंह, प्रदीप चौहान, राजेंद्र तितौरिया, चंपा माहौर, सुनील, आनंद चौधरी, सचिन डागर, अजय शर्मा, मीना भंडारी आदि ने निवर्तमान मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त का शहर में किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद प्रकट किया। कोविड-19 में किए गए नगर निगम के कार्यों की भी सराहना की।

भाजपा के वरिष्ठ निवर्तमान पार्षद राजेंद्र त्यागी ने नगर आयुक्त द्वारा बुलाई गई बैठक में सभी की तरफ से धन्यवाद किया। शहर के विकास में हमेशा अपनी भागीदारीता दी जाती रही है। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवर्तमान पार्षदों से संपर्क करते हुए शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों को जल्द पूरा कराया जाए। बैठक में नगर आयुक्त ने सभी उपस्थित निवर्तमान पार्षदों का धन्यवाद जताते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों में सहयोग करने की अपील भी की गई।