नगरायुक्त ने कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ रोड पर स्थापित कंट्रोल रूम का रविवार को नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने निरीक्षण किया। इस दौरान कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ तिराहे पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसे कांवड़ यात्रा कंट्रोल रूम कहा जाता है। जहां से पुलिस-प्रशासन द्वारा अपनी व्यवस्थाएं सुचारू की जाती हैं। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने रविवार को मेरठ रोड तिराहा स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

नगरायुक्त तंवर ने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम के शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई, मरम्मत की व्यवस्था, इंटरलॉकिंग टाइल्स ग्राउंड में लगाने, उचित प्रकाश व्यवस्था, फॉगिंग तथा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि संबंधित कार्य तत्काल करा दिए जाएं। जिस पर अधिकारियों द्वारा संबंधित टीम को कोऑर्डिनेट कर योजना बनाई गई तथा शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा।

जहां से पुलिस तथा प्रशासन की टीम हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर ध्यान रखेगी। कंट्रोल रूम को नगर निगम द्वारा व्यवस्थित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (निर्माण) एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे। बता दें कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नगर निगम ने कई व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई हैं।