कई ठेकेदारों पर गिरेगी गाज गुस्से में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक अधिकारियों की भी लगाई क्लास

-सुदृढ़ हो कचरे का निस्तारण, नही तो रुकेगा ठेकेदारों का भुगतान: विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा ठेके उठाए जा रहे शहर के कूड़े-कचरे का बेहतर ढंग से निस्तारण नहीं हो पाने की वजह से ठेकेदारों के भुगतान रोका जा सकता है। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित ऑफिस में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक करते हुए जमकर फटकार लगाई। नगर आयुक्त ने ठेकेदारों के भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार अपनी कार्यशैली बदलें, अन्यथा टेंडर निरस्त करने की तत्काल कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त ने गार्बेज फैक्ट्री में कूड़ा-कचरा प्रोसेसिंग को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। नियमित चल रहे कार्यों में बदलाव करने के लिए कहा गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी एवं स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार नेचर ग्रीन, जेरोन कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कचरा प्रोसेसिंग को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी टीम पर लगातार निगरानी बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। एमआरएफ सेंटर,गार्बेज फैक्ट्री आदि स्थानों पर हो रहे कचरा पृथक्करण तथा कचरा निस्तारण को बेहतर करने के लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि लापरवाही बरतने वाली फर्म को तत्काल सूचित करते हुए उसका टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने बैठक में सभी उपस्थित ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भुगतान से पहले कार्यशैली में बेहतर सुधार कर लें। शहर में कूड़ा निस्तारण को लेकर डंपिंग ग्राउंड पर चल रहे कार्य, कचरा अलग-अलग करने व अन्य कार्य निगम द्वारा कराए जा रहे हैं। नगर आयुक्त ने इन कार्यों में लापरवाही मिलने पर संबंधित फर्म के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। नेचर ग्रीन फर्म को नियमित कूड़ा उठान की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।