नगरायुक्त की पहल 126 ठेकेदारों को एक क्लिक पर 6 करोड़ का भुगतान

गाजियाबाद। नगर निगम के ठेकेदारों को अब भुगतान के लिए अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नगरायुक्त ने ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था कर ठेकेदारों की बड़ी समस्या को दूर कर दिया है। पी 2 पी मैनेजमेंट के तहत नगरायुक्त ने एक क्लिक पर 126 ठेकेदारों को 6 करोड़ रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर नई परिपाटी की शुरुआत कर दी है। इस प्रक्रिया से ठेकेदारों ने भी राहत की सांस ली है। नगर निगम के सभी कार्य डिजिटल कर दिए गए हैं। बकाया भुगतान न होने को लेकर ठेकेदार काफी समय से हो-हल्ला मचा रहे थे।

नगर निगम के लेखाधिकारी राकेश कुमार गौतम ने बताया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर भुगतान कार्यशैली को भी डिजिटल किया जा रहा है। इसकी पहल नगर निगम ने सोमवार को की, जिसमें ना सिर्फ भुगतान करने में आसानी होगी बल्कि ठेकेदारों को भी राहत मिलेगी। एचडीएफसी बैंक के जरिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत एक ऐप बनाया गया है। एप के माध्यम से पी 2 पी यानी कि प्रोजेक्ट टू पेमेंट मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए भुगतान हुआ। लेखाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में उद्यान, जलकल, नजारत, प्रकाश व स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदारों का भुगतान किया गया।

भुगतान के बाद प्रतिष्ठानों का रिप्लाई में मैसेज मिला। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नगर निगम के सभी कार्य डिजिटल करने की योजना बनाई जा रही है। यह कार्य सफलतापूर्वक धरातल पर लाए जा रहे हैं। वहीं, अकाउंट विभाग को भी डिजिटल से जोड़ा गया है और सभी भुगतान भविष्य में डिजिटल माध्यम से किए जाएंगे, जिससे ठेकेदारों को या प्रतिष्ठानों को भी राहत होगी। इस प्रकार कार्य करने से ना सिर्फ भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी बल्कि शहर हित में बेहतर कार्य किए जाएंगे। कम समय में अत्यधिक कार्य को सफलतापूर्वक जनहित में किया जाएगा। नगरायुक्त द्वारा पी टू पी मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा लेखाधिकारी की उपस्थिति में सफलतापूर्वक भुगतान किया गया।