भारत के विकास में पंचायतों की भूमिका विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता

ग्रेटर नोएडा। जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर द्वारा भारत के विकास में पंचायतों की भूमिका विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उत्कृष्ट निबंध लिखने पर 8 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मवीर त्रिपाठी के मुताबिक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को शामिल होने का मौका दिया गया।

उन्होंने बताया कि इसमें कई जिलों के बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के लिए ज्यूरी का गठन किया गया था। ज्यूरी ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन किया। उन्होंने बताया कि ज्यूरी ने गौतम बुद्ध नगर जिले के मोबलीपुर गांव निवासी कोमल राजपूत, अलीगढ़ के हर्ष तालान, मेरठ के जनमेजय त्यागी, नोएडा की अनुष्का सिंह, ग्रेटर नोएडा की स्वीकृति कुमारी, ग्रेटर नोएडा के कनिष्क भाटी, ग्रेटर नोएडा की सलोनी कुमारी और ग्राम मोहबलीपुर की साध्वी सिंह के निबंध को उत्कृष्ट प्रदर्शन माना।

इन सभी ने बेहतर ढंग से भारत के विकास में पंचायतों की भूमिका पर विचार व्यक्त किए। निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, मनोज सिसोदिया, बिसाहड़ा के ग्राम प्रधान नरेंद्र प्रताप सिंह, मोहबलीपुर के ग्राम प्रधान भीम, लौदाना के ग्राम प्रधान कृष्ण कांत, उमा पब्लिक स्कूल के स्टाफ आदि मौजूद रहे।